HSSC: ग्राम सचिव, पटवारी, और दुर्गा शक्ति लिखित परीक्षा के लिए सभी आवेदकों का जारी होगा एडमिट कार्ड

पंचकुला । आप सभी को बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि लैंड रिकॉर्ड डिपार्टमेंट में पटवारी Advt. No. 07/2019, Cat. No. 01, Advt. No. 08/2019 Cat. No. 01, सिंचाई और जल संसाधन विभाग हरियाणा में कैनल पटवारी, Advt. No. 9/2019 Cat. No. 01 विकास तथा पंचायत विभाग हरियाणा में ग्राम सचिव तथा Advt. No. 04/2020 Cat. No. 03 पुलिस विभाग में फीमेल कॉन्स्टेबल ( HAP- DURGA-1) की ओएमआर शीट आधारित लिखित परीक्षा के लिए हां या ना में ऑप्शन भरना था.तथा इसके लिए एचएसएससी द्वारा एक लिंक भी जारी किया गया था.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

उम्मीदवार 11 से 15 नवंबर के बीच यह ऑप्शन भर कर सकते थे. एचएसएससी द्वारा कहा गया था कि जो भी उम्मीदवार इस ऑप्शन में हाँ भरेगा सिर्फ उसी का एडमिट कार्ड जारी होगा. लेकिन अब एचएसएससी द्वारा यह घोषणा की गई है कि सभी उम्मीदवारों जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किए थे सब का एडमिट कार्ड जारी होगा. आयोग का कहना है कि ज्यादा भीड़ के कारण हां और ना ऑप्शन के लिए जो मापांक किया गया था वह हासिल नहीं हुआ इसीलिए तकनीकी कारणों के कारण इस प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है. अब जिन भी उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किए हैं उन सब का एडमिट कार्ड जारी होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit