गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम सचिव और पटवारी पदों (HSSC Patwari Recruitment 2021) पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं. ग्राम सचिव और पटवारी के फार्म एक बार भरे जा चुके हैं और ग्राम सचिव की तो परीक्षा भी हो चुकी थी लेकिन किन्हीं कारणों के कारण उसे रद्द कर दिया गया. फिर दोबारा पेपर करवाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी एचएसएससी ने ग्राम सचिव एवं पटवारी के लिए दोबारा से आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार उस समय अपने फॉर्म नहीं भर पाए थे वह अभ्यर्थी अब दोबारा आवेदन कर सकते हैं.
HSSC द्वारा ग्राम सचिव व पटवारी के पदों को रिओपन किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2385 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे वह एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख 8 मार्च 2021 व आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 शाम 5:00 बजे तक है.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2021 है.
पदों का विवरण
कुल पद – 2385
नहर पटवारी के लिए-1100
ग्राम सचिव के लिए-697
पटवारी के लिए-588
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
सभी नहर पटवारी,पटवारी व ग्राम सचिव के लिए शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन एवं आयु सीमा 17 -42 वर्ष होनी चाहिए.
वेतनमान
पटवारी: 5200-20,200+2400 ग्रेड पे प्रतिमाह
नहर पटवारी : एफपीएल 19,900-63,200 प्रतिमाह
ग्राम सचिव : एफपीएल 19,900- 63,200 रुपए प्रतिमाह
भर्ती प्रक्रिया
परीक्षार्थी को सभी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी चयनित होने वाले परीक्षार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सब कुछ सही पाए जाने पर उपयुक्त पदों पर भर्ती हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!