चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप C और D के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए बड़ा एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित अनिवार्य किया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी और डी के लिए एक- एक CET आयोजित हो चुका है. अब दिसंबर महीने में अगला CET आयोजित होने जा रहा है. युवाओं की तरफ से इस परीक्षा में संशोधन के लिए लगातार मांग उठाई जा रही है.
मुख्य सचिव कार्यालय ने HSSC को लिखा पत्र
हरियाणा सरकार की ग्रुप C और D पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए संशोधन की मांग की है. इसके लिए आयोग को 2 दिन का समय दिया गया है. बता दें कि यह संसोधन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिया जाता है. मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से HSSC के सचिव को पत्र भेज दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 25 अक्टूबर तक अपनी टिप्पणी मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दें.
CET संशोधन पर भेजे विचार
मुख्य सचिव ने लिखा है: ‘विषयः ग्रुप- सी एवं पदों के लिए कौशल परीक्षा/ सीईटी चरण- 2 में 4 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने के संबंध में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में संशोधन. यह सूचित किया जाता है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सी.डब्लू.पी. संख्या 1563/ 2024 में सुकृति मलिक बनाम हरियाणा राज्य एवं अन्य शीर्षक से दिनांक 31.05.2024 को आदेश पारित किया है.’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!