HSSC बड़ा धमाका: इन पदों की परीक्षा के लिए जारी किया बड़ा नोटिस, जाने

पंचकूला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा स्टाफ नर्स के एग्जाम से संबंधित एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में HSSC ने स्टाफ नर्स, लैबोरेट्री अटेंडेंट, सुपरवाइजर महिला के पद के लिए लिखित परीक्षा ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) द्वारा कराए जाने की घोषणा की है. पहले ही इन परीक्षाओं के ऑफलाइन मोड में होने का अंदेशा था और अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि यह सभी परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से होंगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

HSSC

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा है कि-

सभी संबंधितों को जानकारी हेतु यह अधिसूचित किया जाता है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के विज्ञापन संख्या 15/2019, श्रेणी संख्या 04, 10 और 03 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा में श्रेणी संख्या 13 के तहत MPHW (महिला), स्टाफ नर्स, लैबोरेट्री अटेंडेंट, सुपरवाइजर महिला (स्नातक) के पद हेतु लिखित परीक्षा ऑप्टिकल मार्क्स रिकॉग्निशन शीट आधारित (OMR आधारित) परीक्षाएं 16 जनवरी 2021 (शनिवार) तथा 17 जनवरी 2021 (रविवार) को हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

एग्जाम पैटर्न निर्धारित

इन सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें से 90 अंक लिखित परीक्षा के होंगे और 10 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के होंगे. उपरोक्त पदों के लिए परीक्षा में 90 मिनट की अवधि के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे और दो भागों में विभाजित होंगे.
भाग A – सामान्य ज्ञान, रिजनिंग, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और संबंध अथवा संबंधित विषय लागू अनुसार, के लिए 75% वेटेज.
भाग B – इतिहास, वर्तमान मामले, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, हरियाणा की संस्कृति इत्यादि के लिए 25% वेटेज.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

6 जनवरी 2021 से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड

सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. उम्मीदवार 6 जनवरी 2021 से आयोग की ऑफिशल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर लिखे गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनका सख्ती से पालन करें. आयोग द्वारा डाक के जरिए उम्मीदवारों को अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit