जॉब डेस्क, HSSC TGT Jobs | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा TGT पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा में शिक्षको के पदों पर काफी समय बाद भर्ती निकली है.
इस खबर में पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुरू होने की तारीख,, आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन शुल्क, आयु सीमा इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें.
HSSC TGT Vacancy 2022 |
Organization | HSSC |
Post Name | TGT |
Vacancies | 7471 |
Salary/ Pay Scale | Rs. 9300-34800/- with a grade pay of Rs. 4600 |
Job Location | Haryana |
Last Date to Apply | 26 October 2022 |
Mode of Apply | Online |
Category | Haryana Govt Jobs |
Official Website | hssc.gov.in |
Official Notification | Click Here |
Apply | Click Here |
Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs
Important Dates |
आवेदन करने की शुरू तिथि: 05 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2022 (11:59 PM)
Education Qualification |
इन पदों के लिए उम्मीदवार हिंदी या संस्कृत विषय से दसवीं पास होने चाहिए. आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार HTET/STET क्वालीफाई होने चाहिए. अन्य पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए अधिकारिक अधिसूचना देखें.
Application Fee |
जनरल (पुरुष /महिला): Rs: 150/-
जनरल महिला (हरियाणा निवासी) : 75/-
SC/BC/EWS: Rs. 35/-
SC/BC/EWS महिला (हरियाणा निवासी) : Rs. 18
Age Limit |
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 42 वर्ष
Vacancy Details |
Rest Haryana
TGT English: 1751
TGT Home Science: 73
TGT Music:10
TGT Physical Education:821
TGT Arts:1443
TGT Sanskrit:714
TGT Science:1297
TGT Urdu:21
मेवात कैडर
TGT Hindi:106
TGT Sanskrit:212
TGT Urdu:100
TGT Science:234
TGT Mathematics:93
TGT Music: 01
TGT Physical Education: 246
TGT Arts:260
TGT Social Studies:83
TGT Home Science:06
How to Apply For HSSC TGT Jobs |
- इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर हरियाणा TGT रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर या ईमेल के माध्यम से हरियाणा TGT रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अप्लाई करने के लिए बिल्कुल तैयार है.
- आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरे.
- सभी संबंधी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
Selection Process oof HSSC TGT |
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.
1 . लिखित परीक्षा
2. दस्तावेज सत्यापन
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!