हरियाणा: HTET- STET लाइफटाइम के लिए होंगे मान्य, जल्द ही मिलेंगे आजीवन वैधता सबंधी प्रमाण पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं को सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. राज्य के जो भी युवा भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश में राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (STET) और अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने वाले पौने 3 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब उनके प्रमाणपत्र कभी रद्द नहीं होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा वन विभाग भर्ती नियमों में हुआ संशोधन, PMT के दौरान नहीं मापी जाएगी महिलाओं की छाती

College Girls

स्कूल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किये आदेश

केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) प्रमाणपत्र की तर्ज पर एचटेट और स्टेट प्रमाणपत्र भी जीवन भर के लिए मान्य होगा. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए एचटेट और स्टेट पास करने वाले युवाओं के प्रमाणपत्रों की मान्यता आजीवन (लाइफटाइम) के लिए कर दी है. इससे जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेंड), टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) कोर्स करने वाले पौने 3 लाख युवाओं को राहत मिली है, जिनके पास एचटेट पास के प्रमाणपत्र हैं.

यह भी पढ़े -  IAS अफसर और उनके ड्राइवर की बेटियां एक साथ बनी जज, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी

लंबे समय से सरकार पर बनाया जा रहा था दबाव

पहले एचटेट प्रमाणपत्र की मान्यता पांच साल के लिए होती थी, जिसे जून 2020 में बढ़ाकर 7 साल कर दिया गया था. एचटेट पास एसोसिएशन लंबे वक़्त से सरकार पर एचटेट प्रमाणपत्र की अवधि बढ़ाने का प्रेशर बनाए हुए थी. प्रदेश सरकार ने इन युवाओं को राहत देते प्रमाणपत्रों की मान्यता जीवन भर के लिए मान्य कर दी है. ऐसे में युवाओं को फिर से एचटेट परीक्षा पास नहीं करनी होंगी. जल्द ही, पात्र युवाओं को आजीवन वैधता संबंधी प्रमाणपत्र जारी कर दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit