भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी के लिए 05/2021 Advt. No. 05/2021/DR द्वारा भर्तियां मांगी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के योग्य तथा इच्छुक है इस खबर को अंत तक देखें. आगे सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि दिए गए हैं.
पदों का विवरण
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Date)
आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)
इन पदों पर आवेदन 30 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.
आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last Date To Apply)
इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है.
इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview )
इंटरव्यू की तारीख के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है.
आयु सीमा ( Age Limits)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
SC/ ST/ OBC/ PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा.
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)
लोअर डिवीजन क्लर्क
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. तथा कंप्यूटर पर इंग्लिश में उनकी टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
मल्टी टास्किंग स्टाफ
इन पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
फायरमैन
उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उम्मीदवार के पास किसी प्रतिष्ठित संस्थान से फायर फाइटिंग की अंडरगोन ट्रेनिंग होनी चाहिए.
उम्मीदवार का फिजिकल स्टैंडर्ड
- हाइट – 165 cm
- चेस्ट – 81.5-85cm
- भार – 50 kgs
धैर्य परीक्षा ( Endurance Test)
एक 63.5kg भार वाले आदमी को 96 सेकंड में 183 मीटर की ऊंचाई तक उठा दे तथा 3 मीटर ऊंचा चढ के और अपने दोनों पैरों से कूदने पर 2.7 मीटर चौड़ी खाई खोद दे.
कार्यस्थल ( Job Location )
चयनित उम्मीदवारों को पूरे भारत में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें ( How To Apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करने होंगे. आवेदक अपनी एप्लीकेशन फॉर्म पोस्ट के माध्यम से दिए गए पते द्वारा पहुंचा सकते हैं.
आवेदन भेजने का पता ( Address To send Application Form)
AOC, Base Repair Depot, Air Force Station, Chandigarh – 160003
आवेदन फॉर्म के साथ सलंग्न किए जाने वाले दस्तावेज ( Documents Attached With Application Form )
- एक लिफाफे में सारे दस्तावेज अच्छी तरह सेट होनी चाहिए.
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश ( Other Important Instructions)
- आवेदन फार्म साफ तथा सुथरे अक्षरों में भरा जाए.
- आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
- आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ Advt 05/2021DR अवश्य लिखें.
- उम्मीदवारों से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं. आवेदन फार्म और अधिसूचना का लिंक नीचे दिया गया है.