जॉब डेस्क, Indian Navy Jobs | अगर आप भी भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए. भारतीय नौसेना की तरफ से नाविकों के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय नौसेना में खेल कोटा से पेटी आफिसर व चीफ पेटी आफिसर के रुप में भर्ती के लिये आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो अपने आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन माध्यम से आवेदन भेजने होंगे.
आगे आपको भर्ती से जुड़ी हुई सारी जानकारी जैसे आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन करने की अंतिम तारीख, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि दी गई है इसीलिए खबर को आखिर तक ध्यान से पढ़ें.
Indian Navy Vacancy 2024 |
Organization | Indian Navy |
Post Name | As Sailor For Petty Officer |
Vacancies | Not Defined |
Salary/ Pay Scale | As Per Norms |
Job Location | All Over India |
Last Date to Apply | 20 July 2024 |
Mode of Apply | Offline |
Category | Indian Navy Jobs |
Official Website | www.joinindiannavy.gov.in |
Official Notification | Click Here |
Application Form | Click Here |
Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियों की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करें- Haryana Jobs
Important Dates |
आवेदन करने की शुरू तिथि: 17 जून 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2024
Education Qualification |
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय से 12वीं पास होने चाहिए.
Application Fee |
- सभी वर्गों क़े उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Age Limit |
आवेदकों का जन्म 01 Nov 1999 कों या उसके बाद तथा 30 Apr 2007 कों या उससे पहले हुआ हो.
Vacancy Details |
कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
How to Apply |
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे.
- सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
- आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को The Secretary. Indian Navy Sports Control Board, Naval HQ, Ministry of Defence, 7th Floor, Chankya Bhavan, Chanakya Puri, New Delhi 110021 के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.
- पुरुष आवेदक के पास एथलिट, एक्वेटिक्स, बास्केटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, एक्वेस्टेरियन, फुटवाल, फेंसिंग, कलात्मक जिम्नास्टिक, हैण्डबाल, हाकी, कबड्डी, वालीबाल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, स्कैवश, गोल्फ, टेनिस, कायकिंग या कैनोइंग, रोविंग, शूटिंग व सेलिंग का प्रमाण पत्र हो. महिला आवेदक के पास खेल एथलिट, एक्वेटिक्स, बाक्सिंग, कलात्मक जिम्नास्टिक, फेंसिंग, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, कायकिंग या कैनोइंग, रोविंग, शूटिंग व सेलिंग का प्रमाण पत्र हो.
Selection Process |
उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर होगा यह जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!