हरियाणा में सरकारी पदों पर चुने गए उम्मीदवारों के लिए बड़ा फैसला, मुख्य सचिव कार्यालय से जारी किया गया पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप- ए, बी, सी व डी के विभिन्न सरकारी पदों पर नव चयनित उम्मीदवारों को एक बड़ा लाभ दिया गया है. सरकार के फैसले के अनुसार, अब उनके चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट में छूट देकर उन्हें प्रोविजनल आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.

HPSC

जारी हुआ पत्र

उम्मीदवारों के चरित्र और पूर्ववृत्त का सत्यापन प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से 3 महीने के अंदर अंदर करना होगा. सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से एक पत्र सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को लिखा गया है. प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों में निहित प्रावधान नव चयनित उम्मीदवारों को उनके चरित्र और पूर्व जीवन के सत्यापन के बिना सरकारी नौकरियों में शामिल होने की अनुमति नहीं देते हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

उम्मीदवारों के चरित्र और पूर्व जीवन के बारे में सत्यापन के कार्य में काफ़ी वक़्त लगता है, इसलिए सरकार ने नियुक्तियों में चरित्र सत्यापन और मेडिकल सर्टिफिकेट में छूट देने का फैसला किया है. इस फैसले के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से दो महीने के अंदर-  अंदर मेडिकल सर्टिफिकेट पेश करना होगा.  इसके अतिरिक्त, एचपीएससी/ एचएसएससी द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक/ फेशियल सत्यापन के मिलान का काम प्रोविजनल नियुक्ति की तिथि से दो हफ्ते के अंदर किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

प्रवक्ता ने बताया कि प्रोविजनल नियुक्ति पत्र में इसका उल्लेख होगा कि अगर सत्यापन के बाद उम्मीदवार के विरुद्ध कुछ भी प्रतिकूल रिपोर्ट दर्ज की जाती है तो उस स्थिति में नव नियुक्त कर्मचारी की सेवाएं बिना किसी नोटिस दिए तुरंत प्रभाव से खत्म कर दी जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit