नई दिल्ली | अगर आप भी इन दिनों अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आज हम आपके लिए जॉब से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित कर सकते हैं. बता दें कि अगले महीने यानी दिसंबर में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU University Job Fair) में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस मेले में विभिन्न कंपनियां हिस्सा लेने जा रही है. इन कंपनियों की ओर से उम्मीदवारों को इंटर्नशिप और नौकरी का मौका दिया जाएगा.
30 नवंबर तक कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में रोजगार मेले का आयोजन कर और 5 दिसंबर को होना है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं. आपको इस मेले से जुड़ी एक अहम जानकारी बता दें कि मेले के लिए रजिस्ट्रेशन सीमित रखे गए हैं. यूनिवर्सिटी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) 4 और 5 दिसंबर को जॉब मेला आयोजित करेगी. इस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव के लिए कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विद्यार्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहें कि 5 हजार स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट लिंक बंद हो जाएगा.
सिर्फ रेगुलर स्टूडेंट्स ले सकते हैं हिस्सा
मेले में भाग लेने आई कंपनियाँ पहले और दूसरे साल के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का मौका देगी और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर प्रदान करेंगी. कंपनियाँ सीपीसी की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगी. यह जॉब मेला रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए है, SOL और NCWEB स्टूडेंट्स इस मेले के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. मेले में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी.
सुबह 9 बजे पहुंचना होगा कॉन्फ्रेंस सेंटर
जॉब मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने सीवी की कई कॉपी, कॉलेज आईडी और पासपोर्ट साइज 4-5 फोटो लाने की सलाह दी जाती है. जॉब प्रोफाइल और उनकी जरूरतों की जानकारी वेबसाइट (www.du.ac.in और placement.du.ac.in)) में प्रदान की जाएगी, जिसके अनुसार स्टूडेंट्स तैयारी कर सकते हैं. विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे कॉन्फ्रेंस सेंटर में आना होगा. यदि मन में किसी भी तरह का सवाल है तो [email protected] पर ईमेल भेजी जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!