हरियाणा में 22 कोच और 1000 योग ट्रेनर की भर्ती करेगी खट्टर सरकार

चंडीगढ़ । आज भारत में 7वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग ने न केवल देश में बल्कि विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है. आज की तकनीक और आलस भरी दिनचर्या में लोग अपना ध्यान रखना भूल ही जाते हैं. ऐसे में योग एक मुख्य भूमिका निभाता है. इसी मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि योग हमारी पुरानी विद्या है. और हरियाणा में योग को आगे बढ़ाया जाएगा इसके लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया गया है.

Job

हरियाणा में सरकार योग को गांव गांव में पहुंचा रही है. और इसी मामले में हरियाणा सरकार सभी जिलों में योग के लिए 22 कोच और 1000 योग ट्रेनर की भर्ती करेगी. आज योग दिवस के मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दीप जलाकर योग कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम के संबोधन के बाद योग प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना के बाद योग कार्यक्रम शुरू किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग का महत्व बहुत विस्तार से बताया है जिसमें उन्होंने योग के महत्व को बड़े अच्छे ढंग से दर्शाया है. सीएम ने बताया कि प्रदेश में 1000 गांव में सरकार द्वारा योगशाला और व्यायामशाला बनाने का फैसला किया गया है जिसमें से 500 से ज्यादा तो शुरू भी हो चुकी हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

योग का महत्व बताते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज की जीवन क्रिया में योग का बड़ा ही महत्व है. योग के कारण मन प्रसन्न और संतुलित रहता है.कोरोना में भी योग का बड़ा महत्व साबित हुआ है. सीएम ने कहा कि हरियाणा में पहली से दसवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में योग को शामिल किया गया है. योग की जरूरत हमें इसी तरह है जैसे शरीर को भोजन की जरूरत होती है. सीएम ने कहा कि मैं आशा करता हूं ज्यादा से ज्यादा लोग योग को अपनाएं और अपने उनको सुगम बनाएं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इसी दौरान सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में वैलनेस सेंटर भी खोले गए हैं. प्रदेश में आयुष विभाग ने योग के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए हैं. आज योग दिवस के मौके पर ही कोविड वैक्सीनेशन का हरियाणा में मेगा वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. आज पूरे प्रदेश में मुफ्त में ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मनोहर लाल खट्टर ने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाए. आपको बता दें कि आज हरियाणा में 1100 जगह योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. सीएम सभी कार्यक्रमों से डिजिटल माध्यम से जुड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit