कृषि विज्ञान केंद्र अंबाला में निकली प्रोग्राम असिस्टेंट के पद पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

अम्बाला । कृषि विज्ञान केंद्र अंबाला में प्रोग्राम असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां मांगी गई हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए इच्छुक हैं वह इस खबर को पूरा देखें. खबर में पूरी जानकारी जैसे आवेदन शुरू होने की तारीख, आवेदन भेजने का पता, आवेदन का माध्यम, आयु सीमा आदि दी गई है.

chakbandi vibhag panchukla job 2021

पद का नाम ( Name of post)

प्रोग्राम असिस्टेंट

कुल पद ( Total post)

1

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important dates)

आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form starting date)

इन पदों पर आवेदन 31 अगस्त 2021 से शुरू हो चुके हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last date to apply)

आवेदन भेजने की अंतिम
तारीख 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क ( Application fee)

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.

आवेदन भेजने का माध्यम ( Mode of apply )

इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार अपना आवेदन डाक के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.

आवेदन भेजने का पता ( Address to send post)

Senior scientist & head, Society for creation of heaven on earth (SCHE), Krishi Vigyan Kendra, villager Tepla, P. O: Saha, Distt. Ambala -133104 ( Haryana)

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आयु सीमा ( Age limits)

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

कार्यस्थल ( Job location )

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अंबाला (हरियाणा) में कार्य करना होगा.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details)

प्रोग्राम असिस्टेंट के पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार होम साइंस से स्नातक पास होने चाहिए.

चयन प्रक्रिया ( Selection process)

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Application form and Official Website

Click Here

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents attached with application form)

  • एक लिफाफे में सारे दस्तावेज अच्छी तरह सेट होने चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( अगर संभव हो तो)
  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र ( अगर उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो )
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of और category number अवश्य लिखें.
  • आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले वह अधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देख लें तथा बाद में ही अपने आवेदन भेजें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit