कुरुक्षेत्र | कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यानी (Kurukshetra University) के कुलपति यानी (Vice chancellor) प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा (Examination Department) ने पीजी, बीटेक ( B.Tech) परीक्षाओं की डेटशीट को जारी कर दिया है.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक से हुई बातचीत का अंश
लोकसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर जी ने स्पष्ट रूप से जानकारी सांझा करते हुए बताया है कि कोरोना काल (Corona) वैश्विक महामारी को मध्य नज़र रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं ब्लैंडिड मोड में आयोजित करने का फैसला लिया है. ऐसे में उन्होंने बताया है कि पी जी व बी टेक, बी ए एल एल बी ( B.A LLB Hons.) ऑनर्स की परीक्षाएं अब इसी वर्ष 21 दिसम्बर 2020 से शुरू हो सकती है. उन्होंने संवादाताओं से बातचीत करते समय यह जानकारी की सांझा की कि आने वाले समय में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में एम ए दर्शन शास्त्र, एम ए लोकप्रशासन, एम ए मनोविज्ञान के तृतीय सेमेस्टर ( 3 rd sem.) सी बी सी एस की परीक्षाएं उपस्थित हो सकती है.
मास्टर लेवल में ऑड सेमेस्टर परीक्षाओं की डेट शीट हुई जारी
उन्होंने बताया कि एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स तृतीय एवं पांचवे सेमेस्टर, एलएलएम द्विवर्षीय तृतीय सेमेस्टर, एमएससी जूलोजी एंड फोरेसिंक साइंस सीबीसीएस तृतीय सेमेस्टर, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी तृतीय सेमेस्टर, बीटेक इंस्टरूमेंटेशन प्रथम, तृतीय, पांचवे, सातवें सेमेस्टर, एमए वुमेन स्टडीज तृतीय सेमेस्टर सीबीसीएस की परीक्षाएं होंगी।
उन्होंने संवादाताओं से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर कक्षाओं की ओड परीक्षाओं में एम ए अंग्रेजी, एम एस सी बॉटनी, एम ए हिन्दी, एम ए पंजाबी, एम कॉम, एम ए संस्कृत, एम एस सी स्टेटिसटिक्स, एम एस सी बायोटेक्नालॉजी, एम ए शिक्षा, एम एस सी होम सांइस, एम पी ई एड तृतीय सेमेस्टर व एम ए योगा तृतीय सेमेस्टर सी बी सी एस की परीक्षाओं को भी मौजूद किया हैं. जल्द ही इन सभी परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है.
गूगल फोर्म की सहायता से सबमिट करनी होगी अब उत्तरपुस्तिका
लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर जी ने बातचीत के दौरान बताया कि इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों को सिर्फ 75 प्रतिशत पूछे गए सवालों को हल करना होगा व इस वर्ष विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका गूगल फोर्म के फॉर्मेट में जमा करवानी होगी. उत्तरपुस्तिका को गूगल फोर्म में भेजने के लिए सभी विभागों के अध्यक्ष, निदेशकों व प्रिंसीपल को आनलाईन माध्यम से विद्यार्थियों के बीच डेमो प्रस्तुत किया जाएगा. डेमो के द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
जारी हुआ परीक्षाओं का समय, शिफ्ट का रखें खास ख्याल
आनलाईन माध्यम से प्रात: कालीन सत्र की परीक्षाएं 10 बजे व सांय कालीन सत्र की परीक्षाएं लगभग 1 बजकर 30 मिनट से शुरू की जा सकती हैं. इसके लिए सभी विद्यार्थियों को पहले से ही तैयार रहना होगा. उन्होंने यह भी बताया है कि विद्यार्थी परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर हासिल कर सकते हैं. डेटशीट व परीक्षाओं से जुड़ी वायरल खबरों पर विश्वास न करने के लिए भी के यू द्वारा ऑफिशियल रूप से नोटिस जारी किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!