HSSC के माध्यम से होने वाली पुलिस भर्तियों के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, अब 1 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के माध्यम से होने वाली पुलिस कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल इंडिया रिजर्व बटालियन व कांस्टेबल माउंटेंड के पदों पर निकली 5,666 पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, अब वह 1 अक्टूबर तक अपना आवेदन भेज सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ सकते हैं सब्जी और दूध के दाम, अभी से संभाल लें अपना बजट; यहाँ समझे इसके पीछे की वजह

HSSC

1 अक्टूबर की गई आवेदन की तारीख

पहले इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गई थी. अब आयोग की तरफ से आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिन उम्मीदवारों के आवेदन में किसी प्रकार की गलती है वह भी 5 अक्टूबर तक इसमें सुधार कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पदों पर की जाएगी भर्ती

  • जनरल: 1440
  • एससी: 720
  • बीसीए: 560
  • बीसीबी:320
  • ईडब्ल्यूएस: 400
  • ईएसएम- जनरल: 280
  • ईएसएम- एससी: 80
  • ईएसएम- बीसीए: 80
  • ईएसएम- बीसीबी: 120

महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पदों पर होंगी भर्ती

  • जनरल: 258
  • एससी: 108
  • बीसीए: 84
  • बीसीबी: 48
  • ईडब्ल्यूएस: 18
  • ईएसएम- जनरल: 42
  • ईएसएम- एससी:12
  • ईएसएम- बीसीए: 12
  • ईएसएम- बीसीबी: 18
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पुरुष कांस्टेबल (घुड़सवार सशस्त्र पुलिस) के 66 पदों के लिए भेज सकते है आवेदन 

  • जनरल: 24
  • एससी: 11
  • बीसीए: 8
  • बीसीबी: 5
  • ईडब्ल्यूएस:  7
  • ईएसएम- जनरल:  5
  • ईएसएम- एससी:  2
  • ईएसएम- बीसीए: 2
  • ईएसएम- बीसीबी:  2

पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के भरें जायेंगे 1000 पद

  • जनरल: 360
  • एससी: 180
  • बीसीए: 140
  • बीसीबी: 80
  • ईडब्ल्यूएस: 100
  • ईएसएम- जनरल: 70
  • ईएसएम- एससी: 20
  • ईएसएम- बीसीए: 20
  • ईएसएम- बीसीबी: 30
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit