पंचकुला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC) द्वारा एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. आयोग ने SI मेल और फीमेल की परीक्षा तिथि घोषित कर दी थी.SI की लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को मॉर्निंग और इवनिंग दोनों सत्रों में आयोजित करवाई जानी है. सब इंस्पेक्टर मेल adv no. 3/2021 cat. 01 की परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है. जबकि सब इंस्पेक्टर महिला परीक्षा का समय वही रहेगा.
परीक्षा का समय
सब इंस्पेक्टर मेल
SI मेल की OMR based लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 रविवार को मॉर्निंग सत्र में आयोजित करवाई जाएगी. परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:00 बजे होगा तथा 8:00 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 10:30 तक होगा.
सब इंस्पेक्टर फीमेल
सब इंस्पेक्टर फीमेल परीक्षा के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसे लिखित परीक्षा के लिए एंट्री टाइम दोपहर 1:00 बजे होगा तथा 2:00 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा का समय दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक होगा.
नोट : इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 19 सितंबर 2021 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड के जरिए वह अपने परीक्षा का स्थान देख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!