गुरुग्राम | मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुरुग्राम में अप्रेंटिस और टेंपरेरी वर्क मैन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आशा है कि बहुत सारे पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आगे सारी जानकारी दी गई है इसलिए आवेदकों से निवेदन है कि वह पोस्ट को अंत तक पढ़ें.
नोट: अधिकारिक विज्ञापन व ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)
आवेदन शुरू होने की तारीख (Form Starting Date)
इन पदों पर आवेदन 15 सितंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं.
आवेदन करने की अंतिम तारीख (Form Last Date)
इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है.
परीक्षा की तारीख (Exam Date)
परीक्षा की तारीख उम्मीदवारों को उनकी जीमेल आईडी पर बता दी जाएगी.
इंटरव्यू की तारीख (Interview Date)
इंटरव्यू की तारीख के बारे में अभी कोई भी सूचना नहीं दी गई है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
कुल पद (Total Post)
आशा है कि 2000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा (Age Limits)
Apprentice
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए.
अस्थाई कामगार (Temporary Workmen)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम सीमा 26 वर्ष होनी चाहिए.
कार्यस्थल (Job Location)
उम्मीदवारों को कंपनी की आवश्यकता के अनुसार गुरुग्राम या मानेसर में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
ऑनलाइन एसेसमेंट ( Technical, Aptitude & Behavior )
व्यक्तिगत साक्षात्कार ( HR &Tecnical)
पूर्व पद वेरीफिकेशन
भर्ती से पहले मेडिकल चेक अप
शामिल होना और ज्ञान प्राप्ति
अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर कॉन्ट्रैक्ट रजिस्ट्रेशन
प्रेरण और प्रशिक्षण
शैक्षणिक योग्यता (Qualification Details)
फिटर
आवेदक दसवीं पास तथा फिटर ITI ( NCVT/ SCVT) होना चाहिए.
वेल्डर
आवेदक दसवीं पास तथा वेल्डर ITI ( NCVT/SCVT) होना चाहिए.
पेंटर (सामान्य)
आवेदक 10वीं पास तथा पेंटर ITI( NCVT/ SCVT) होना चाहिए.
इलेक्ट्रिशियन
उम्मीदवार इलेक्ट्रीशियन आईटीआई ( NCVT/ SCVT) सहित 10 वीं पास होना चाहिए.
टर्नर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार ITI टर्नर (NCVT/ SCVT) के साथ दसवीं पास होने चाहिए.
डीजल मैकेनिक
डीजल मैकेनिक के पदों पर उम्मीदवार डीजल मैकेनिक से आईटीआई पास ( NCVT/ SCVT) तथा दसवीं पास होने चाहिए.
COPA
उम्मीदवार COPA से ITI ( NCVT/SCVT) पास
तथा दसवीं पास होने चाहिए.
Tool & Die
उम्मीदवार Tool & die से आईटीआई (NCVT/ SCVT) पास तथा दसवीं पास होने चाहिए.
मोटर मैकेनिक व्हीकल ( MMV)
आवेदक दसवीं पास होने चाहिए तथा मोटर मैकेनिक व्हीकल में आईटीआई पास होने चाहिए.
ट्रैक्टर मैकेनिक
10वीं पास तथा ट्रैक्टर मैकेनिक से आईटीआई (NCVT/ SCVT) होने चाहिए.
फाऊंडरीमैन
फाऊंडरीमैन से आईटीआई पास (NCVT/ SCVT) तथा दसवीं पास होनी चाहिए.
नक्शानवीस (Draughtsman)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा ड्रॉट्समैन आईटीआई पास ( NCVT/ SCVT) होने चाहिए.
वेतनमान ( Salary)
Apprentice
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 15500/ रुपए प्रति महीना वेतन दिया जाएगा.
अस्थाई कामगार
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 26500/ रूपये प्रति महीना वेतनमान दिया जाएगा.
उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
Download Notification & Apply Online (Apprentice)- Click Here
Download Notification & Apply Online (अस्थाई कामगार)- Click Here
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!