जॉब डेस्क । मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन भेज सकते है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन भेजने से पहले वह योग्यता मापदंडों को माप ले तथा बाद में ही अपने आवेदन भेजे.स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है.पुरुष व महिला वर्ग दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन भेजने का पता, आवेदन का माध्यम सभी आगे दी गई है, अतः पोस्ट को आखिर तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)
आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)
इन पदों के लिए आवेदन 5 फरवरी 2022 से शुरू हो चुके हैं.
आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last Date To Apply)
आवेदन करने की अंतिम तारीख है 18 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.
इंटरव्यू की तारीख ( Date Of Interview)
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तथा इंटरव्यू का शेड्यूल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
कुल पद ( Total Post)
कुल 45 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
कलेक्शन कोऑर्डिनेटर Collection Cordinator) – 44 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर ( Data Entry Operator) – 1 पद
आयु सीमा ( Age limits)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदकों के लिए न्यूनतम सीमा 18 वर्ष तय की गई है.
आवेदन शुल्क ( Application fee)
यह भर्तीयाँ निशुल्क की जाएंगी अर्थात आवेदकों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details)
कलेक्शन कोऑर्डिनेटर ( Collection Coordinator)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
डाटा एंट्री ऑपरेटर ( Data Entry Operator)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा O लेवल कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए. आवेदकों की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी भाषा में 40 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें ( How To Apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भेजनें होंगे.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक द्वारा अपना एप्लीकेशन फॉर्म खोलें.
- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं अथवा लॉगिन करें.
- आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरें.
- आवेदन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाए.
- अपनी स्कैन की गई फोटो,हस्ताक्षर,दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
- भरे गए फार्म को देखिए यदि कोई त्रुटि हो तो उसे ठीक करें.
- एप्लीकेशन ऑफ फार्म को सबमिट करें. अच्छा भविष्य में आवश्यकता अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले.
कार्यस्थल ( Job Location)
चयनित उम्मीदवारों को Genetic Lab, Department Of Pediatrics, Maulana Azad Medical College, BSZ Marg, नई दिल्ली में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents attached with application form)
- आधार कार्ड
- शिक्षा व व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र
जन्मतिथि के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र - निवास प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
वेतन ( Salary)
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाएगा.
डाटा एंट्री ऑपरेटर
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19000/ रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
कलेक्शन कोऑर्डिनेटर
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 18000/ रुपए वेतन मिलेगा.
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें.