HSSC सार्वजनिक करेगा सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक लेने वाले उम्मीदवारों के नाम, यहाँ पढ़े लेटेस्ट जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  ग्रुप सी पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. ऐसे में आयोग उन उम्मीदवारों के नाम लिखित परीक्षा लेने से पहले वेबसाइट पर अपलोड कर सार्वजनिक करेगा, जिन्हें सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक दिए जाएंगे. आयोग ने सीईटी स्कोर के अंक फाइनल कर लिए है. अब यदि कोई भी उम्मीदवार अपने अंक देखना चाहता है तो देख सकता है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने मंगलवार को बताया कि CET रिजल्ट के बाद आयोग ने उम्मीदवारों से कहा था कि यदि किसी ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक गलत क्लेम कर लिए है, तो वह उन्हें छोड़ सकता है. लगभग 10000 उम्मीदवारों ने क्लेम वापिस लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

HSSC 2

रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते हैं फाइनल स्कोर

अन्य उम्मीदवारों ने जो क्लेम किए हैं उन्हें आयोग ने फिलहाल स्वीकार कर लिया है इसलिए सीईटी स्कोर अब फाइनल हो गया है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना फाइनल स्कोर Check कर सकते है. अभी उम्मीदवार अन्य उम्मीदवार का का स्कोर नहीं देख सकते थे.

अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आयोग ने फैसला किया है कि जब उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, उससे पहले उन चार गुना उम्मीदवारों के सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि यदि किसी को आपत्ति है तो अपनी आपत्ति दर्ज कर सके. इस बार आपत्ति जताने का तरीका भी अलग है. यानी जो उम्मीदवार किसी उम्मीदवार के बारे में आपत्ति जताना चाहेगा तो उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा और उसके बाद वह आपत्ति व्यक्त कर सकेगा. जिसके बारे में आपत्ति जताई जाएगी, उसे यह पता नहीं चलेगा कि किसने आपत्ति जताई है. जब उम्मीदवार को दस्तावेज जांच पर बुलाया जाएगा तो उसे दस्तावेज जमा कराने होंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आ सकते है तीन से पांच गुना तक उम्मीदवार

आयोग अभी यह देख रहा है कि स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अधिक से अधिक उम्मीदवारों को बुलाया जाए. सीईटी अधिसूचना में प्रावधान है कि यदि पदों की संख्या 30 है तो पांच गुना को बुलाया जाएगा अगर पदों की संख्या 30 से 40 के बीच है तो 150 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा और अगर पदों की संख्या 40 से ज्यादा है तो चार गुना को बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

यह संख्या कैटेगरी अनुसार फिक्स है इसलिए जिन पदों की संख्या अधिक है उन्हीं में श्रेणी अनुसार चार गुना को आमंत्रित किया जाएगा. बाकी में तो यह संख्या 5 गुना तक पहुंच जाएगी. अभी आयोग इस पर विचार कर रहा है. परीक्षा भले ही समूह अनुसार होगी लेकिन आयोग इतनी गंभीरता से काम कर रहा है कि ग्रुप में भी पदों की श्रेणी और जातिगत कैटेगरी अनुसार गिनती की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit