चंडीगढ़ | 10 सितम्बर 2021, को हरियाणा सरकार द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( CET) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन नोटिस जारी किया गया था. जो आधिकारिक वेबसाइट http://csharyana.gov.in/en-us/ पर उपलब्ध है. CET के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://onetimeregn.haryana.gov.in पोर्टल उपलब्ध है. आवेदकों की सुविधा देखते हुए जानकारी दी जाती है जो ओवरऐज होने के कारण CET के लिए खुद को रजिस्टर नहीं कर पा रहे है , तथा जिन्होंने पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न भर्तियों जिन्हें वापस ले लिया गया जिनमें ( 5321 पद और 4/2019 में 978 ग्रुप डी के पद ) शामिल है के लिए आवेदन किए थे.
सरकार की तरफ से 25 मार्च 2022 को अब एक और नोटिस जारी करके यह फैसला लिया गया है कि वह उम्मीदवार है जो आयु ज्यादा होने के कारण पंजीकरण नहीं करवा पा रहे, उन उम्मीदवारों को उन भर्तियों में जो भर्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कैंसिल कर दी गई है आयु में छूट दी जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने HSSC की इन भर्तीयों के लिए आवेदन किया था जो बाद में कैंसिल करदी गई. वो उम्मीदवार CET के लिए पंजीकरण कर सकते है. सरकार की तरफ से जो भर्तियां वापस ले ली गई थी तथा जिनकी निर्धारित आयु सीमा भी जा चुकी है, उन्हें आयु में छूट दी जा रही है ताकि वह इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें. 1 मई 2022 से 10 मई 2022 के बीच CET के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 मई 2022 निर्धारित की गई है.
Overage अभ्यर्थियों के लिए CET में अप्लाई करने की तारीख़ बढ़ा दी गयी है.#श्वेता_ढुल pic.twitter.com/a3ihQcc8Mh
— Shweta Dhull (@ShweDhull) May 12, 2022
आयोग की तरफ से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार अब 20 मई 2022 तक CET के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. तथा फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मई 2022 निर्धारित की गई है. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से जुडी बाकी सारी शर्ते ज्यो की त्यों बनी रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!