Haryana NHM CHO Admit Card 2021: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

एनएचएम हरियाणा द्वारा सीएचओ (Haryana NHM CHO Admit Card 2021) की 671 रिक्तियों के लिए अधिसूचना 28 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी. इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार जिन भी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए सम्मिलित करना है उनके लिए एक लिस्ट बनाई गई थी जिसका नोटिस बुधवार 3 मार्च 2021 को जारी किया गया.

यह लिखित परीक्षा रविवार 7 मार्च को आयोजित करवाई जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इसीलिए जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए है वह अपना एडमिट कार्ड एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nhmharyana.gov.in अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, दिसंबर महीने में होगा अगला CET

JOB

परीक्षा की तिथि

एनएचएम द्वारा सीएचओ  पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा रविवार 7 मार्च 2021 को आयोजित करवानी है.

परीक्षा का आयोजन

इन पदों पर परीक्षा लाजपत राय भवन सेक्टर -15 चंडीगढ़ (यूटी )और गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर – 5 पंचकूला में किया जाना है. जिन उम्मीदवारों को 210001से लेकर 210810 रोल नंबर आवंटित किए गए हैं उन्हें चंडीगढ़ सेंटर पर परीक्षा देनी है जबकि 210811 से 211524 और 215001 से 215177 रोल  नंबर दिए गए हैं उन्हें पंचकूला सेंटर पर परीक्षा देनी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, यहां चेक करें पूरी न्यूज़

एडमिट कार्ड के लिए निर्देश

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें एडमिट कार्ड सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करनी होगी और किसी भी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड भेजा नहीं जाएगा. अभ्यार्थी को   वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ  अपना एक वैलिड आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र पर ले जाना है. बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार ऊपर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा बाद में ही परीक्षा देने जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit