हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल

जींद । एनएचएम, जींद ने हरियाणा में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए इच्छुक है, वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है. जींद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर के साथ कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इच्छुक अभ्यर्थी एनएचएम हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट www.nhmharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जारी सूचना के अनुसार कुल 50 पदों पर भर्तियां की जाएंगी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयन किए गए अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Job

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ना आवश्यक

जो भी अभ्यर्थी एनएचएम जींद के द्वारा जारी किए गए पदों पर आवेदन करना चाहता है वह सबसे पहले जारी की गई अधिसूचना को अच्छे से पढ़े तथा बाद में ही आवेदन करें क्योंकि अगर ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या कोई कमी पाई गई तो है आवेदन पत्र रद्द भी हो सकता है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

निम्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी

  • पैथोलॉजी -1पद
  • अकाउंटस असिस्टेंट -3 पद
  • स्टाफ नर्स -9 पद
  • रेडियोलॉजिस्ट -1पद
  • बाल रोग विशेषज्ञ-1पद
  • मेडिकल ऑफिसर-2 पद
  • स्टाफ नर्स( चाइल्ड हेल्थ )-1पद
  • एनएम -19 पद
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ -3 पद
  • कंसलटेंट मेडिसिन डिस्ट्रिक्ट -1 पद

शैक्षणिक योग्यता

अकाउंट्स असिस्टेंट पद के आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 55 फ़ीसदी नंबरों के साथ बीकॉम पास होना अनिवार्य है तथा स्टाफ नर्स के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग व जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए. स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी, एमएस, डीएनबी की डिग्री तथा बाल रोग विशेषज्ञ के पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री और साथ ही संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा भी होना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit