HSSC ने जारी किया पीएमटी और पीएसटी का शेड्यूल, 5 से 10 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे परीक्षण

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से विभिन्न पदों के लिए ग्रुप नंबर 1, 2, 56, 57 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. ग्रुप नंबर 56 और 57 में कुछ ऐसे पद भी शामिल है, जिनके लिए पीएमटी तथा पीएसटी होना है. ऐसे में आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस ग्रुप नंबर 56 और 57 के पीएमटी और पीएसटी से संबंधित है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

Haryana Staff Selection Commission HSSC

विभिन्न पदों के लिए होगा PMT व PST

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 5 सितंबर से ग्रुप 56 और ग्रुप 57 के विभिन्न पदों के लिए शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक जांच परीक्षण (पीएसटी) शुरू कराएगा. इसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं में ग्रुप नंबर 56 कैटेगरी नंबर 320, 321 (सहायक जेल अधीक्षक पुरुष एवं महिला), ग्रुप नंबर 56 कैटेगरी नंबर 325 (कंपनी कमांडर), ग्रुप नंबर 56 कैटिगरी नंबर 337 (प्लाटून कमांडर) तथा ग्रुप नंबर 57 कैटेगरी नंबर 382 और 381 (महिला एवं पुरुष वार्डर) शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

ये परीक्षण 5 से 10 सितंबर तक संचालित किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर कैटेगरी के अनुसार, एडमिट कार्ड का लिंक दिया गया है जिसके जरिए सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit