भिवानी । 9 और 10 जनवरी 2020 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्राम सचिव की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी. भिवानी में इस परीक्षा के लिए 36 स्थानों पर 53 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. बुधवार को इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर DC जयबीर सिंह आर्य के कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में बड़े अधिकारियों के साथ एक मीटिंग हुई है.
जिला DC ने दिए सख्त आदेश
DC जयबीर सिंह आर्य ने ADC राहुल नरवाल को ओवरआल इंचार्ज और sdm महेश कुमार को सभी एग्जाम सेंटर को चेक करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ताकि परीक्षाओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाया जा सके. DC जयबीर सिंह आर्य ने आदेश देते हुए कहा कि सभी एग्जाम सेंटर और हर कमरे के बाहर ड्यूटी देने वाले परीक्षा केंद्र अधीक्षक और कर्मचारियों के नाम की लिस्ट लगाई जाए.
ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों का एक फोटो id कार्ड अनिवार्य होना चाहिए. आदेशानुसार किसी भी कर्मचारी को एग्जाम सेंटर में अपने साथ मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए समय के अनुसार ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने दिया जाएगा. एग्जाम सेंटर के बाहर लगे cctv कैमरे और जैमर सुचारु रुप से चालू होने चाहिए, नहीं तो एजेंसी को भुगतान नहीं किया जाएगा.
परीक्षा में नहीं हो पाएगी धांधली
एग्जाम सेंटर में एंट्री करने से पहले सभी परीक्षार्थियों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग की जाएगी. DC जयबीर सिंह आर्य ने आदेश दिया कि आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए. परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई जाएगी. यदि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. इस मीटिंग में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह लोहचब, DSP मुख्यालय विरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे.
कोरोना गाइडलाइंस की अनुपालना
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए परीक्षा केंद्रों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करवाया जाएगा. परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. एक रूम में केवल 15 परीक्षार्थियों के ही बैठने का सिटिंग प्लान बनाया गया है. जिले में लगभग 40,000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षाएं दो सत्र में होंगी. सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक और शाम के सत्र में 3:00 बजे से 4:30 बजे तक. परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
निरीक्षण के लिए लगाई छह अधिकारियों की ड्यूटी
DC जयवीर सिंह आर्य ने SDM को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए छह अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए कहा है. 3 दिन के अंदर निरीक्षण की रिपोर्ट DC कार्यालय में पेश की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी सुविधाएं परीक्षा केंद्रों में उपलब्ध होना सुनिश्चित किया जाए. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए पुलिस विभाग को आदेश दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!