Railway Recruitment 2022: रेलवे के इन विभागों में खाली पड़े 2 लाख से अधिक पद, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

नई दिल्ली | केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद शुक्रवार को राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी कि रेलवे के विभिन्न विभागों में करीब 2,65,547 पद गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के खाली पड़े हैं. इन सभी पदों पर जल्द भर्तियां होनी है. सीपीआई(एम) के सांसद डॉ वी शिवासदन के द्वारा पूछे गए एक सवाल में रेल मंत्री ने बताया कि 2,177 गेजटेड और 2,63,370 नॉन-गेजटेड पद खाली हैं. जबकि ईस्ट कोस्ट रेलवे में 87 गेजटेड और 8477 नॉन गेजटेड पद खाली हैं.

Railway

आगे रेल मंत्री ने कहा -‘ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 170 गेजटेड और 15268 नॉन गेजटेड पद रिक्त हैं. और ईस्टर्न रेलवे में 195 गेजटेड और 28204 नॉन गेजटेड रिक्त पद है.’ इसके अलावा मेट्रो रेलवे में 22 गेजटेड और 856 नॉन गेजटेड पद खाली हैं. वैष्णव के अनुसार मध्य रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के 56 पद खाली हैं, जबकि गैर-राजपत्रित पद के मामले में यह संख्या 27,177 है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

उत्तर मध्य रेलवे में राजपत्रित श्रेणी में 141 और गैर राजपत्रित श्रेणी में 19366 पद खाली हैं. उत्तर पूर्वी रेलवे में 62 और 14232 है। उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के पदों की रिक्तियां 112 जबकि गैर राजपत्रित श्रेणी की 15677 हैं. उत्तर रेलवे में राजपत्रित पद 115 जबकि गैर-राजपत्रित 37436 पद खाली हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे में राजपत्रित अधिकारियों के 100 पद खाली हैं, जबकि गैरराजपत्रित श्रेणी में 15049 पद हैं. दक्षिण मध्य रेलवे में 43 और 16741, दक्षिण पूर्व रेलवे में 88 और 9422, पश्चिम मध्य रेलवे में 59 और 11073, पश्चिम रेलवे में 172 और 26227 रिक्तियां है. इसके अलावा अन्य यूनिटों में खाली राजपत्रित पदों की संख्या 507 और गैरराजपत्रित पद 12760 है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

देखें किस जोन में कितने पद खाली

साउथ सेंट्रल रेलवे – 43 गेजटेड, 16741 नॉन गेजटेड

साउथ ईस्ट सेंट्रेल रेलवे – 88 गेजटेड, 9422 नॉन गेजटेड

साउथ ईस्टर्न रेलवे – 137 गेजटेड, 16847 नॉन गेजटेड

साउथ सेंट्रल रेलवे – 43 गेजटेड, 16741 नॉन गेजटेड

साउथ ईस्ट सेंट्रेल रेलवे – 88 गेजटेड, 9422 नॉन गेजटेड

साउथ ईस्टर्न रेलवे – 137 गेजटेड, 16847 नॉन गेजटेड

वेस्ट सेंट्रल रेलवे – 59 गेजटेड, 11073 नॉन गेजटेड

वेस्टर्न रेलवे – 172 गेजटेड, 26227 नॉन गेजटेड

नॉर्दर्न रेलवे – 115 गेजटेड, 37436 नॉन गेजटेड

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे – 100 गेजटेड, 15049 नॉन गेजटेड

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे – 141 गेजटेड, 19366 नॉन गेजटेड

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे – 62 गेजटेड, 14231 नॉन गेजटेड

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे – 112 गेजटेड, 15677 नॉन गेजटेड

साउदर्न रेलवे – 161 गेजटेड, 19500 नॉन गेजटेड

साउथ वेस्टर्न रेलवे – 65 गेजटेड, 6525 नॉन गेजटेड

रेल मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में इन सभी पदों पर भर्तियां होंगी. रेलवे में पदों का भरा जाना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, और संचालन जरूरत के अनुसार रेलवे भर्ती एजेंसियों के माध्यम से इन पदों को भरती रहती है. वर्तमान में कोरोना के चलते परीक्षा की प्रक्रिया पर असर पड़ा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit