हरियाणा में ग्रुप सी के 3 हज़ार से ज्यादा पदों पर फिर निकली भर्ती, 21 जुलाई से शुरू होगा अप्लाई प्रोसेस

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के 3134 पदों को पुनर्विज्ञापित करते हुए फिर से भर्ती निकाल दी है. इनमें ग्रुप 6 के 1296, ग्रुप 58 के 1075, 59 के 517 और 60 के 246 पद शामिल हैं. पिछले साल इन पदों के लिए 7 मार्च को निकाली गई भर्ती में आवेदन करने वाले सभी युवाओं को भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए दोबारा से नए सिरे से आवेदन करना होगा. बता दें, सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) पास सभी युवा 21 से 31 जुलाई की रात 12 बजे तक आनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

Haryana CET HSSC CET

ग्रुप-सी के 15,755 पदों क़े लिए पहले ही मांगे जा चूक़े है आवेदन

सामाजिक-आर्थिक अंकों के बिना मेरिट के आधार पर यह भर्तियां की जाएगी. आवेदकों को किसी भी पद के लिए कोई फीस नहीं देनी होंगी. हाई कोर्ट के आर्डर पर तृतीय श्रेणी पदों के लिए आयोजित सीईटी का संशोधित परिणाम जारी करने के बाद HSSC पहले ही ग्रुप-सी के 15 हजार 755 पदों और पुलिस कांस्टेबल के छह हजार पदों को पुनर्विज्ञापित करते हुए आवेदन आमंत्रित कर चुका है. इनमें ग्रुप-1 के 981, ग्रुप-2 के 517, ग्रुप- 56 के 7185 और ग्रुप-57 के 7072 पद तथा पुलिस पुरुष कांस्टेबल के पांच हजार और महिला कांस्टेबल के एक हजार पद शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  IAS अफसर और उनके ड्राइवर की बेटियां एक साथ बनी जज, पढ़ें इनकी सफलता की कहानी

ग्रुप सी क़े लगभग 20 हज़ार पद खाली

एचएसएससी ने तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए पिछले साल 400 श्रेणियों से ज्यादा पदों के 63 ग्रुप बनाते हुए आवेदन मांगे थे. इनमें से कुछ ग्रुप की परीक्षाओं का परिणाम पहले ही जारी हो चुका है और ग्रुप सी व डी के कुल 23 हजार कर्मचारी नौकरी ज्वाइन कर चुके हैं. ग्रुप सी के लगभग 20 हजार पद रिक्त हैं, जिनमें ग्रुप एक, दो, 56 और 57 को लेकर विवाद चल रहा था. इन पदों को लेकर हाई कोर्ट में बड़ी संख्या में याचिकाएं दाखिल की गई हैं. अब इनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit