हरियाणा में जल्द शुरू होगी यह भर्ती, सरकार ने सभी विभागों से मांगा खाली पदों का ब्यौरा

पंचकूला । प्रदेश में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों (ग्रुप डी) को भरने की तैयारियों में राज्य सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सरकार की ओर से सभी विभागों और बोर्ड- निगमों को पत्र लिखकर रिक्त पदों की सूची मांगी गई है. बता दें कि साल 2018 में हुई ग्रुप डी भर्ती के दौरान चयनित पूर्व सैनिकों ने नौकरी ज्वाइन नहीं की थी,जिस कारण पद खाली रह गए हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Haryana Staff Selection Commission HSSC

मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड- निगमों के प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रशासक, आयुक्तों और उपायुक्त को लिखित आदेश जारी किए हैं. पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित खाली पदों की जानकारी पांच दिसंबर तक सामान्य प्रशासन विभाग की मेल पर भेजनी होगी और छह दिसंबर तक नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को जानकारी देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit