हरियाणा: जल्द जारी होगा ग्रुप डी CET परीक्षा का रिजल्ट, HSSC ने NTA को भेजी पूरी डिटेल

चंडीगढ़ | हरियाणा ग्रुप डी CET अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. जैसा कि आप सब जानते हैं ग्रुप डी के लगभग 13,536 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. जिसके लिए हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर 2023 को आयोजित हो चुकी है. अब सभी को परीक्षा परिणाम का इंतजार है. ऐसे में परीक्षा से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बता दें कि 13,536 पदों के लिए ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया इसी महीने पूरी होगी.

Haryana CET HSSC CET

NTA को भेजी गई पूरी डिटेल

इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पूरी डिटेल एनटीए को भेज दी है. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना कि ग्रुप डी के पदों का पता लगाया जाएगा कि कहां कितने पद खाली हैं व किस प्रकार के पद खाली हैं. इसके बाद, ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. फिर युवा अपनी मन पसंद के पदों कों सिलेक्ट कर पाएंगे. मेरिट में आए युवाओं को इन पदों पर पोस्टिंग मिलेगी. आयोग ने एनटीए को पूरी डिटेल भेज दी है. इसमें सामाजिक आर्थिक आधार के अंक किसको मिलने हैं, यह जानकारी भी सम्मिलित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

स्थानांतरण नीति में हुआ सुधार

ग्रुप डी की इस परीक्षामें 8 लाख से अधिक युवा शामिल हुए थे. हालांकि, आयोग द्वारा ग्रुप सी की भर्ती की प्रक्रिया पहले शुरू की गई थी लेकिन, अब ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया को पहले पूरा किए जाने की तैयारी चल रही है. ध्यान देने वाली बात है कि राज्य सरकार ने हरियाणा ग्रुप- डी कर्मचारी अधिनियम 2018 (कॉमन कैडर) के तहत आने वाले ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए अपनी ट्रांसफर पॉलिसी में सुधार किया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

शुरू किया गया स्थानांतरण अभियान

पिछले दिनों मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा था कि अधिनियम के लागू होने के बाद से ग्रुप- डी पदों पर नियुक्त कुछ कर्मचारियों ने खुद को अपने होम डिस्ट्रिक्ट से दूर नौकरियों पर तैनात पाया है. कर्मचारियों की चिंता को दूर करने के लिए राज्य सरकार सामान्य कैडर के अंदर पात्र कर्मचारियों को फिर से आवंटित करने के लिए एक स्थानांतरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit