नई दिल्ली । रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में शुरू होने जा रही है. परीक्षा सेंटर व तिथि की डिटेल एग्जाम डेट से 10-10 दिन पहले जारी की जाएगी. जबकि एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे. एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी अपनी ट्रेवल ऑथोरिटी एग्जाम डेट से 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे द्वारा इस भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का आंकड़ा 1 करोड़ 15 लाख हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा. सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा.
मोडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर को होगा एक्टिव
रेलवे भर्ती बोर्ड एप्लीकेशन फॉर्म में मोडिफिकेशन लिंक 15 दिसंबर से एक्टिव होगा. इस सुविधा के जरिए उन अभ्यर्थियों को एक और मौका मिल रहा है जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलतियों के चलते खारिज कर दिए गए थे. बता दें कि गलत फोटो और सिग्नेचर की वजह से 485607 आवेदन पत्र रिजेक्ट किए गए थे. रेलवे ग्रुप डी भर्ती ( सीईएन आरआरसी 01/2019 लेवल-1 पद) के वह अभ्यर्थी 15 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अपने आवेदन में फोटो सिग्नेचर संबंधी गलती को सुधार सकेंगे जिनके आवेदन इस वजह से खारिज कर दिए गए थे.
एग्जाम पैटर्न
• जनरल साइंस – 25
• मैथ्स – 25
• जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग – 30
• जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स – 20
पेपर 100 नंबर का होगा और प्रश्न भी 100 होंगे. परीक्षा का समय 90 मिनट रहेगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!