नई दिल्ली । रेलवे ग्रुप डी आवेदकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ग्रुप डी के लगभग एक लाख पदों के लिए 4.85 लाख आवेदकों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे.अब रेलवे की तरफ से आवेदकों कों मौका दिया गया है, ताकि वह अपनी गलती ठीक कर सके. वो आवेदक जिनकी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं, 15 दिसंबर के बाद रेलवे की वेबसाइट पर जाकर फिर से आवेदन कर सकते है. दूसरी तरफ रेलवे बोर्ड की तरफ से ग्रुप डी परीक्षा के लिए भी संभावित स्थिति घोषित कर दी गई है. रेलवे डी ग्रुप की परीक्षा 23 जनवरी 2022 से हो सकती है.
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से Advt. No. 01/2019 देशभर में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.कुल 1.15 करोड़ आवेदकों में से 4 लाख 85 हज़ार 607 अभ्यर्थियों के आवेदन इनवेलिड हस्ताक्षर और फोटोग्राफ के कारण रद्द कर दिए गए थे. इसी को लेकर अभ्यर्थी अलग-अलग माध्यमों से आंदोलन कर रहे थे. सोशल मीडिया के जरिए भी अभ्यर्थी ग्रुप डी की परीक्षा तिथि घोषित करने के लिए बार-बार मांग कर रहे थे. जीएम एनसीआर और डीआरएम प्रयागराज को इसके संबंध में पत्र भी भेजा गया.
अब रेलवे की तरफ से एक और मौका दिया गया है जिसके जरिए अभ्यर्थी 15 से 26 दिसंबर के बीच अपने-अपने जॉन की आरआरबी वेबसाइट के माध्यम से लाइव मॉडिफिकेशन लिंक के जरिये अपनी फोटो और साइन अपलोड कर पाएंगे. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्रुप डी की परीक्षा तिथि 23 जनवरी 2022 है. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपनी परीक्षा के स्थान तथा तिथि के बारे में जानकारी रेलवे वेबसाइट पर जारी लिंक के द्वारा जान पाएंगे,जो वेबसाइट परीक्षा के 10 दिन पूर्व उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अभ्यर्थी अपना ई कॉल लेटर परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!