जॉब डेस्क, Sainik School Rewari Jobs | अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि रेवाड़ी सैनिक स्कूल की तरफ से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर एक साल के लिए की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह डाक के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं.
पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन भेजने की प्रक्रिया, आवेदन भेजने का माध्यम,आयु सीमा,आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने की अंतिम तारीख इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह पदों से संबंधित योग्यता जांच ले तथा उसके बाद ही अपने आवेदन भेजें.
Sainik School Rewari Vacancy 2024 |
Organization | Sainik School Rewari |
Post Name | Art Master, TGT (Social Science ) |
Vacancies | 02 |
Salary/ Pay Scale | Rs: 65,554/- |
Job Location | Rewari (Haryana) |
Last Date to Apply | 12 April 2024 |
Mode of Apply | Offline |
Category | Haryana Contract Jobs |
Official Website | www.ssrw.org |
Official Notification | Click Here |
Application Form | Click Here |
Join Jobs Group | Click Here |
हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs
Important Dates |
आवेदन करने की शुरू तिथि: 23 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 अप्रैल 2024
Education Qualification |
टीजीटी (सोशल स्टडीज): आवेदक इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र तथा राजनीतिक शास्त्र में से किन्हीं दो विषयों, जिनमें से एक विषय इतिहास या भूगोल हो, से स्नातक तथा सीटेट/स्टेट टेट पास हो.
आर्ट मास्टर (स्विंदा): ड्राइंग व पेंटिंग फाईन आर्ट विषय से एम.ए. या बारहवीं पास तथा पेंटिंग / फाईन आर्ट में 4 वर्षीय डिप्लोमा या ड्राइंग व पेंटिंग/आर्ट/फाइन आर्ट सहित स्नातक व 2 वर्ष डिप्लोमा हो.
Application Fee |
जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस: 500/-
एससी/एसटी: इन उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
फीस भुगतान का माध्यम: उम्मीदवारों को फीस का भुगतान 500 रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा जो रेवाड़ी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल के पक्ष में देय होगा. आवेदक बैंक ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, पूरा पता, पद का नाम इत्यादि लिख दे.
Age Limit |
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 35 वर्ष
Vacancy Details |
टीजीटी (सोशल स्टडीज) (ST): 01
आर्ट मास्टर (सविंदा) (UR): 01
How to Apply |
- आधिकारिक अधिसूचना से पूरी जानकारी प्राप्त करें.
- दिए गए लिंक द्वारा अपना अप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें.
- आवेदन फार्म को भरें तथा आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- इन सभी दस्तावेजों को एक लिफाफे में रखे तथा लिफाफे के ऊपर Rs. 42 की डाक टिकट लगाएं.
- आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the Post of …….“अवश्य लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को Principal, Sainik School, Village Gothra, Rewari, Haryana- 123102“ के पते पर भेज दे.
Selection Process |
उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखनी होगी .
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!