Sonipat Kanya Mahavidyalaya Jobs: कन्या महाविद्यालय सोनीपत में आई टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती, अभी करें आवेदन

जॉब डेस्क, Sonipat Kanya Mahavidyalaya Jobs |  कन्या महाविद्यालय खरखौदा सोनीपत में बहुत से टीचिंग व नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां रेगुलर आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों को इन पदों के लिए अपने आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भेजने होंगे.

court peon job interview

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भारतीय डाक के माध्यम से भेज पाएंगे. पदों से जुड़ी हुई सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा इत्यादि आगे दी गई है इसीलिए आवे दुखों से अनुरोध है कि वह खबर को अंत तक पढ़े.

Sonipat Kanya Mahavidyalaya Jobs
यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन
Organization Kanya Mahavidyalaya Sonipat
Post Name Watchman, Sports Nutrition & Physiotherapy,Geography (PG) ,Hindi (PG), Yoga (PG), Commerce (PG)
Vacancies 13
Salary/ Pay Scale As Per UGC/NCTE/State Govt./MDU Norms
Job Location Sonipat (Haryana)
Last Date to Apply 09 June 2022
Mode of Apply Offline
Category Haryana Contract Jobs
Official Website https://www.kmkharkhoda.com/
Official Notification Click Here
Application Form Click Here
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 24 may 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 June 2022

Education Qualification

All Teaching Posts: इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता AICTE/UGC/MDU मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए.

Non Teaching Staff Post

चौकीदार : इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार को पढना लिखना आना चाहिए.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश
Application Fee

सभी वर्गों के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए 500/- रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.

फीस भुगतान का माध्यम: उम्मीदवार या तो स्वयं डागरिया फिर Principal, Kanya Mahavidyalaya Kharkhoda के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय कर सकते हैं.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: अधिसूचना में अधिकतम आयु सीमा के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है.

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी.

Vacancy Details
  • टीचिंग स्टाफ पोस्ट
  • Sports Nutrition & Physiotherapy – 2
  • Catering Technology & Hotel Mgmt – 1
  • Food Science and Nutrition – 1
  • Demonstrator – 1
  • Computer Science – 2
  • Geography (PG) – 2
  • Hindi (PG) – 1
  • Yoga (PG) – 1
  • Commerce (PG) – 1
यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
How to Apply
  1.  सबसे पहले उम्मीदवारों को कॉलेज से आवेदन फार्म खरीदना होगा.
  2.  आवेदन फार्म में मूलभूत जानकारी भरे तथा आवश्यक दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  3.  आवेदन वाले लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
  4.  भरे गए आवेदन फार्म को The President, Governing Body, Kanya Mahavidyalya, Kharkhoda, Sonipat, Haryana-131402“ के पते पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
  5.  आवेदन फार्म की एक प्रति The Dean, College Development Council, M.D. University, Rohtak” के पते पर भेज दे.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.

1 . लिखित परीक्षा

2. इंटरव्यू

3. दस्तावेज सत्यापन

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निदेवन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit