जींद | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा सीईटी ग्रुप D की 21- 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को देखते हुए हरियाणा परिवहन विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त सफर की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. ऐसे में बड़ी तादाद में परीक्षार्थी रोड़वेज बसों का सहारा लेकर अपने परीक्षा सेंटर पर पहुंचेंगे. इसी को देखते हुए जींद रोड़वेज डिपो ने बसों का शेड्यूल जारी कर दिया है. यहां से दो दिनों में 1 लाख से अधिक परीक्षार्थी विभिन्न जिलों में परीक्षा देंगे.
जींद के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र कैथल, चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र और हिसार में बनाए गए हैं. अकेले कैथल में 11 हजार महिला परीक्षार्थी परीक्षा देंगी. वैसे, रोडवेज प्रबंधन ने अभ्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी तैयार कर दिए हैं.
प्रबंधन ने डिपो और दोनों सब-डिपो के नंबर जारी कर दिए हैं. इसको लेकर जींद डिपो के लिए 01681-245370, नरवाना सब-डिपो के लिए 01684-240105 और सफीदों सब-डिपो के लिए 01686-232235 पर बसों से संबंधित कोई भी जानकारी ली जा सकेगी.
सुबह वाली परीक्षा के लिए बसों का टाइम
- जींद से चंडीगढ़ सुबह 4 बजे
- जींद से पंचकूला सुबह 4 बजे
- जींद से अंबाला सुबह साढ़े 4 बजे
- जींद से कुरुक्षेत्र सुबह 5 बजे
- जींद से कैथल सुबह साढ़े 5 बजे
- जींद से करनाल सुबह साढ़े 5 बजे
- जींद से हिसार सुबह साढ़े 5 बजे
सायंकालीन परीक्षा के लिए बसों का टाइम
- जींद से चंडीगढ़ सुबह 8 बजे
- जींद से पंचकूला सुबह 8 बजे
- जींद से अंबाला सुबह साढ़े 8 बजे
- जींद से कुरुक्षेत्र सुबह 9 बजे
- जींद से कैथल सुबह 10 बजे
- जींद से करनाल सुबह 10 बजे
- जींद से हिसार सुबह 10 बजे