SSC ने घोषित की स्टेनोग्राफर परीक्षा की तिथि, जाने कब है परीक्षा

नई दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की तरफ से एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड C&D परीक्षा 2019 के लिए कौशल परीक्षा 21 अक्टूबर 2021 और 22 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

SSC Staff Selection Commission

महत्वपूर्ण बातें

  • स्टेनोग्राफी कौशल टेस्ट के बाद टाइप किए गए टेस्ट का प्रिंट आउट नहीं लिया जा सकेगा.
  • परीक्षा में इंग्लिश टाइपिंग वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह English ( US) को अपने कीबोर्ड खाके लिए चुने.
  • हिंदी टाइपिंग चुनने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अपने कीबोर्ड खाके लिए Hindi incript/ Hindi krutidev/ Hindi Remington CBI/ Hindi Remington GAIL चुने.
  • वह उम्मीदवार जो अपने ब्रेल टाइपराइटर साथ लाएंगे, उन्हें अलग से आइसोलेटेड शीट प्रदान की जाएगी ताकि अन्य उम्मीदवारों को उनकी वजह से  कोई भी परेशानी न हो.
  • आयोग द्वारा उम्मीदवारों को परीक्षण के लिए कंप्यूटर कीबोर्ड और शॉर्टहैंड नोटबुक उपलब्ध करवाई जाएगी, किसी भी उम्मीदवार को अपना कीबोर्ड लाने की अनुमति नहीं होगी.
  • टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को अपने पेन / पेंसिल / शार्पनर / रबड़ स्वयं लाने होंगे.
  • योग्य उम्मीदवारों को प्रतिपूरक समय केवल प्रतिलिपि के दौरान दिया जाएगा, आशुलिपि श्रुतलेख के दौरान प्रतिपूरक समय नहीं दिया जाएगा.
  • उम्मीदवारों के लाभ के लिए आयोग द्वारा एक स्टेनोग्राफी टेस्ट का डेमो लिंक भी वेबसाइट पर डाल दिया गया है, जो उम्मीदवारों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit