SSC ने इन 2 बड़ी भर्ती को लेकर जारी किया फरमान, देखे नोटिस

नई दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) ने कुछ परिषिस्ट जोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. SSC ( NWR) द्वारा दिल्ली पुलिस के लिए जारी किए गए विज्ञापन Phase -9/2021/ Selection Post के चंडीगढ़ पोस्ट कोड संख्या NW11921 से NW14621 के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं. अभ्यार्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारे निर्देश देख सकते है.

SSC Staff Selection Commission

SSC ने Phase- 7/2019 Selection Post के लिए जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी. जिसका रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 18 फरवरी 2020 को जारी कर दिया गया था. तथा एक अतिरिक्त रिजल्ट 29 अक्टूबर 2020 को जारी हुआ था.OH और HH वर्ग के संदर्भ में संशोधित/ तय रिजल्ट नीचे दिए गए पदों के लिए जारी किया गया है.

Post code

NR171119

यह भी पढ़े -  ATF Health Department Hisar Jobs: हिसार हेल्थ डिपाटर्मेंट में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, आप भी भेजे अपना आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

स्नातक और इससे ऊपर

कैटेगरी

OH

कट ऑफ / संशोधित कट ऑफ

50.59719

टिप्पणी

संशोधित

पोस्ट कोड

SR111319

शैक्षणिक योग्यता

मेट्रिक

कैटेगरी

HH

कट ऑफ / संशोधित कट ऑफ

88.708896

टिप्पणी

तय

पोस्ट कोड

WR12419

शैक्षणिक योग्यता

मेट्रिक

कैटेगरी

HH

कट ऑफ / संशोधित कट ऑफ

88.70896

टिप्पणी

तय

परीक्षा के प्रावधानों के अनुसार परीक्षा के लिए न्यूनतम कट ऑफ मानदंड 25% ( OH/ HH वर्ग के उम्मीदवारों के 50 अंक संशोधित कटऑफ की प्रक्रिया के लिए लागू किये गए है. इनके अलावा और कोई भी उम्मीदवार संशोधित कटऑफ के कारण OH और HH वर्ग के लिए योग्य नहीं होगा.

यह भी पढ़े -  ATF Civil Hospital Karnal Jobs: करनाल में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ऑफलाइन माध्यम से भेजें अपना आवेदन

अन्य शर्तें और प्रावधान जो 18 फरवरी 2020 को आयोग की साइट पर उपलब्ध है वह ज्यो कि त्यों रहेंगी, उनमें कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा.

अभ्यर्थी यह सारी जानकारी नोटिस के द्वारा भी देख सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit