नई दिल्ली । आप सभी जानते हैं कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभी हाल ही में SSC MTS परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. तथा अब इस परीक्षा की उत्तर कुंजी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वो अपनी उत्तर कुंजी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. कैंडिडेट्स को किसी भी सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी मिलेगा. यदि उन्हें लगता है कि इस प्रश्न का उत्तर आयोग द्वारा गलत दिया गया है तो वह उस पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए सो रुपए फीस देनी पड़ेगी. जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस पेपर वन में पास होंगे वो पेपर -2 के लिए उपस्थित होंगे. इसके बाद उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र मेंउनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनकी पात्रता चेक करने के लिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें एसएससी एमटीएस उत्तर कुंजी डाउनलोड
Step -1 उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट ssc. nic. in पर जाना होगा.
Step-2 इसके बाद जहां लिखा हो आंसर की डाउनलोड वहां पर क्लिक करना होगा.
Step-3 इस चरण में दिए पेज पर उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
Step-4 इसके बाद उम्मीदवारों को सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
इन चरणों के बाद आंसर की आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगी तथा उम्मीदवार इसे देख पाएंगे. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह उत्तर कुंजी का प्रिंट आउट ले ले क्योंकि कुछ समय के बाद हसे वेबसाइट से हटा लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!