SSC ने जारी की परीक्षाओं की तिथि, देखें कब है परीक्षाएं

नई दिल्ली ।  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने fileno. 4-1/2019-P&P-1 के जरिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है जिसमें एसएससी की परीक्षाओं की तिथि दी गई है. SSC के अनुसार यह कौशल परीक्षाएं सितंबर और अक्टूबर के महीने में ली जाएंगी. परीक्षाओं का शेड्यूल नीचे दिया गया है.कोरोना महामारी के कारण कई परीक्षाओं के शेड्यूल में देरी हो गई थी , लेकिन अब इन परीक्षाओं का शेड्यूल  जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा हो चुकी है उनमें से नंबरों के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

SSC Staff Selection Commission

परीक्षाओं की तिथि व तारीख इस प्रकार है

परीक्षा का नाम

Combined Graduate Level Examination 2019

Paper/ stage

कौशल परीक्षा

परीक्षा की तिथि

CHSL की कौशल परीक्षाएं 15 सितंबर 2021 से 16 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी.

परीक्षा का नाम

Junior Engineer ( civil, mechanical, Electrical and quantity surveying and contracts) examination 2020

Paper/Stage

Paper-।।

परीक्षा की तिथि

यह परीक्षाएं 26 सितंबर 2021 को आयोजित होंगी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

परीक्षा का नाम

Multi tasking( non technical staff) examination 2020

Paper/Stage

Paper-1

MTS की परीक्षाएं 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगी.

परीक्षा का नाम

Stenographer grade C and D examination 2019

Paper/Stage

Skill test

परीक्षा की तिथि

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षाएं 21 अक्टूबर 2021 और 22 अक्टूबर 2021 को ली जाएंगी.

ऊपर दिया गया परीक्षाओं का शेड्यूल सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार  कोरोना महामारी से बचने के लिए तय किया गया है. इसीलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारियों वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit