सोनीपत । महिला एवं बाल विकास सोनीपत में कुक, हेल्पर, हाउस कीपर, व परिवीक्षा अधिकारी के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन भेज सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, आयु सीमा आगे दी गई है इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े. उम्मीदवारों से निवेदन है कि पहले अधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से देखें तथा बाद में ही आवेदन करें.
पद का नाम
हाउसकीपर,हेल्पर,कुक और बाल कल्याण अधिकारी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा
आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
यह भर्तीयाँ निशुल्क की जाएगी अर्थात किसी भी वर्ग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क देय नहीं होगा.
आवेदन भेजने का पता
जो भी उम्मीदवार अपने आवेदन भेजने के लिए इच्छुक है उन्हें अपना आवेदन तय किए गए प्रपत्र के अनुसार 30 अगस्त 2021 तक या उससे पहले आफ्टर केयर होम किशोर विकास सदन एटलस रोड, निकट फ्लाईओवर सोनीपत, 131001 हरियाणा के पते पर डाक के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपिओं के साथ भेजना होगा अथवा व्यक्तिगत रूप से पहुंचा दे.
वेतनमान
अलग-अलग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग वेतन दिया जाएगा
- हेल्पर – 6000 मासिक
- कुक – 7500 मासिक
- हाउसकीपर – 6000 मासिक
- बाल कल्याण अधिकारी – 17500 मासिक
शैक्षणिक योग्यता
- हाउसकीपर व हेल्पर के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
- कुक के पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उन्हें 1 वर्ष का कुकिंग अनुभव होना चाहिए.
- बाल कल्याण अधिकारी के पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार सोशल वर्क/ बाल विकास /मानव विकास/ मनोविज्ञान में 60% अंकों सहित मास्टर डिग्री व कार्य का कम से कम 3 साल का अनुभव तथा दसवीं तक हिंदी का ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 है.
आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज
- आवेदन के साथ मूल दस्तावेजों को भेजने की आवश्यकता नहीं है. निम्नलिखित प्रतिलिपिओं को आवेदन के साथ भेज दें
- शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र
- अगर उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
- यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव प्राप्त है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
अन्य सामान्य जानकारी
- आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of and category जरूर लिख दे.
- आवेदन में कोई भी कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
- आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व बड़े अक्षरों में साफ-साफ भरे जाएं.
- परीक्षा या साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को अपने जोखिम में खर्चे पर आना होगा. संस्था की तरफ से कोई भी टीए या डीए नहीं दिया जाएगा.
- नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाना प्रस्तावित है.
- कमेटी के पास बिना कोई कारण बताए इन पदों में बढ़ोतरी और कमी करने का अधिकार है.
- आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार हिंदी या संस्कृत विषय से दसवीं पास होने चाहिए.
- सभी उम्मीदवारों में से कुछ चयनित किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
- अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.