डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज फरीदाबाद में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए होंगे इंटरव्यू, यहाँ देखे इंटरव्यू शेड्यूल

फरीदाबाद | डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज फरीदाबाद द्वारा 5 अक्टूबर को निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आपको बता दें कि जिन्होंने स्वीपर, चपरासी और प्रोसेस सर्वर के पदों के लिए आवेदन किया था उनका इंटरव्यू आयोजित होने जा रहा है. इस इंटरव्यू का आयोजन साक्षात्कार बोर्ड न्यायिक न्यायालय परिसर, सेक्टर -12, फ़रीदाबाद की तरफ से किया जाएगा. इसको लेकर इंटरव्यू डेट भी सामने आ गई है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

court peon job interview

स्वीपर पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि

इन पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 15 नवंबर 2023 बुधवार को किया जाएगा.

चपरासी पदों के लिए इंटरव्यू की तिथि

आपको बता दें कि इंटरव्यू का आयोजन उम्मीदवारों के नाम के पहले अक्षर के अनुसार किया जाएगा जैसे जिनका नाम A से शुरू होता है उनके लिए इंटरव्यू 16 नवंबर 2023 (वीरवार) को आयोजित किया जाएगा. इसी प्रकार, B से G नाम वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 17 नवंबर (शुक्रवार), H से L 18 नवंबर (शनिवार), S नाम वालों का 19 नवंबर (रविवार), M से O के लिए 20 नवंबर (सोमवार), P व Q से नाम शुरू होने वाले उम्मीदवारों के लिए 21 नवंबर (मंगलवार), जिनका नाम R से शुरू होता है उनके लिए 22 नवंबर (बुधवार) तथा T से Z वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 23 नवंबर (गुरुवार) को आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

प्रोसेस सर्वर के लिए इंटरव्यू का आयोजन

जिनका नाम A से शुरू होता है उनके लिए इंटरव्यू 28 नवंबर 2023 (मंगलवार) को आयोजित किया जाएगा. इसी प्रकार, B से G नाम वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 29 नवंबर (बुधवार), H से L 30 नवंबर (वीरवार), M से N के लिए 1 दिसंबर (शुक्रवार), O से Q से नाम शुरू होने वाले उम्मीदवारों के लिए 2 दिसंबर (शनिवार), जिनका नाम R से शुरू होता है उनके लिए 4 दिसंबर (सोमवार ), S वालों के लिए 5 दिसंबर ( मंगलवार) तथा T से Z वाले उम्मीदवारों के लिए 6 दिसंबर ( बुधवार) को आयोजित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit