चंडीगढ़ | हरियाणा में नया CET होना प्रस्तावित है. जो युवा पिछले सीईटी में हिस्सा नहीं ले पाए थे, वह इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. अभी सीईटी पॉलिसी में कुछ संशोधन होनी है. संशोधन के बाद नया CET आयोजित किया जाएगा. अभी तक सिर्फ एक ही CET हुआ है, जिसके आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती की गई है. जल्द ही, इसका संशोधित शेड्यूल जल्द जारी किया जा सकता है.
नए CET के बाद ही होगी 5600 पदों पर भर्ती
संशोधन के बाद नया CET होगा, तो नए पास होने वाले उम्मीदवार भी पहले शुरू की गई भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगे. इसका सबसे बड़ा लाभ ग्रुप C, D और कॉन्स्टेबल भर्ती में मिलेगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 5,600 पदों पर भर्ती के लिए 16 अगस्त को विज्ञापन जारी किया जा चुका है. इनमें पुरुष पुलिस कांस्टेबल के 4,000 पद, महिला कांस्टेबल के 600 पद और आईआरबी के पुरुष कांस्टेबल के 1,000 पद शामिल हैं.
इसी CET के आधार पर हो ग्रुप D की भर्ती
इसी प्रकार ग्रुप C के जो नए पद आएंगे, उन पर भी नए सीईटी अंकों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. ग्रुप D के खाली पदों पर भी नए सीईटी के बाद भर्ती हो सकती है. हालांकि, ग्रुप डी के उम्मीदवारों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि ग्रुप डी के खाली पदों पर भर्ती इसी सीईटी के आधार पर की जाए. ग्रुप डी का रिजल्ट ग्रुप सी से पहले जारी किया गया था. अब जब ग्रुप सी का रिजल्ट आया, तो बहुत से उम्मीदवार ग्रुप डी से ग्रुप सी में चले गए, जिससे ग्रुप डी के बहुत सारे पद खाली हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीदवारों का कहना है कि ग्रुप डी की इस भर्ती को इसी CET के आधार पर पूरा किया जाए.
CET में संशोधन पर सरकार का फोकस
मुख्य सचिव ने भी सभी विभागाध्यक्षों से ग्रुप डी के खाली पदों की जानकारी मांगी है. अभी तक एक ही CET हुआ है, जिसके बाद पुलिस सिपाही की भर्ती हो चुकी है. उसके बाद, लाखों युवा अगले CET की प्रतीक्षा कर रहें है. ऐसे में उनकी मांग है कि नया CET होने के बाद ही पुलिस सिपाही के इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि उन्हें भी मौका मिल पाये. युवाओं की मांग को देखते हुए संभावना है कि पुलिस सिपाही के इन पदों की भर्ती सीईटी संशोधन होने के बाद अंकों के आधार पर हो जिससे नया सीईटी होने से पास होने वाले नए युवाओं को भी मौका मिल जाएगा. यही कारण है कि सरकार अब सीईटी में संशोधन पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
बचे हुए ग्रुपों के पेपर होने की संभावना अभी कम
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कुछ ग्रुपों के पेपर लिए जाने हैं, लेकिन इन बकाया ग्रुपों के पेपर होने की संभावना कम ही नजर आ रही है. चूंकि, ग्रुप सी के 20 ग्रुपों से संबंधित भर्ती का मामला और हाईकोर्ट के निर्णय पर पुनर्विचार समीक्षा याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित हैं. ऐसे में बकाया ग्रुपों के पेपर लेने पर आयोग को अभी किसी नतीजे पर पहुंचना है. हालांकि, हाईकोर्ट का कहना था कि आयोग 30 नवंबर 2024 तक सभी भर्तियां पूरी कर ले. आयोग द्वारा फिलहाल इस तय तारीख तक पेपर लेने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!