हरियाणा रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2017 की वेटिंग लिस्ट जारी, यहाँ फटाफट चेक करें अपना नाम

पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा निकली विज्ञापन संख्या 4/2017 कैटगरी नंबर 2 के तहत परिवहन विभाग हरियाणा ने कंडक्टर भर्ती की वेटिंग लिस्ट जारी की है. बता दें कि इस भर्ती के लिए 10 सितंबर 2017 और 17 सितंबर 2017 को HSSC द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी.

ROADWAYS BUS

उस समय मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को पात्रता नियमों के अनुसार दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया था. जबकि आज इसकी वेटिंग लिस्ट जारी की गई है. इस संबंध में इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इसमें बताया गया है कि

आपको सूचित किया जाता है कि COCP No 1139, 1104 and 1096 of 2023 in CWP No. 14326 of 2017 में माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्णय 14/07/2023 की अनुपालना में वेटिंग लिस्ट के 69 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु उम्मीदवारों के आवेदन पत्र/ आवेदन फीस का प्रूफ/ शैक्षणिक योग्यता एवं वैलिड परिचालक लाईसेंस की जांच हेतू मुख्यालय परिवहन विभाग हरियाणा के स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है, जो सभी दस्तावेजों की जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी.

अतः आपसे अनुरोध है कि आप अपनी उम्मीदवारी को सिद्ध करने के लिए किए गए आवेदन पत्र की प्रति/ आवेदन फीस का प्रूफ/ शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र तथा मूल वैलिड परिचालक लाईसेंस सहित दिनांक 08/09/2023 को सुबह 11 बजे क्रम संख्या 1 से 35 पर दर्शाए गए उम्मीदवार तथा दिनांक 12.09.2023 को क्रम संख्या 36 से 69 पर दर्शाए गए उम्मीदवार कार्यालय निर्देशक, राज्य परिवहन, हरियाणा चंडीगढ़ 30 बेज बिल्डिंग सेक्टर- 17 चंडीगढ़ में में गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit