CBSE: 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को रिजल्ट के लिए करना होगा अभी और इंतजार, इस दिन घोषित होंगे नतीजे

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तहत 10वीं तथा 12वीं के लाखों विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी, जो अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन विद्यार्थियों का इंतजार अभी और बढ़ने वाला है. आधिकारिक अपडेट के अनुसार, सीबीएसई की तरफ से 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के रिजल्ट को लेकर जानकारी शेयर की गई है.

CBSE

इस दिन जारी होगा रिजल्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी कर सकता है. रिजल्ट की घोषणा के पश्चात विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके अलावा, एसएमएस, डिजिलॉकर और अन्य पोर्टल की सहायता से भी रिजल्ट को चेक किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

बात करें यदि पिछले वर्ष की तो 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट 12 मई 2023 को घोषित किया गया था. अनुमान है कि इस वर्ष सीबीएसई द्वारा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 10वीं के रिजल्ट से पहले की जा सकती है. बता दें कि सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 02 अप्रैल 2024 तक और 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे कर पाएंगे चेक

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को सीबीएसई की अधिकारी वेबसाइट पर विज़िट करना होगा.
  • यहां पर आपको रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद, आपको अपना रोल नंबर, जन्मतिथि तथा कैप्चा कोड भरना होगा.
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई दे जाएगा जिसे आप सेव करके रख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit