नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल एग्जाम्स की घोषणा कर दी है. इस विषय में बोर्ड द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. इसके अनुसार, परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2025 से आयोजित होंगे. वहीं, थ्योरी एग्जाम्स 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगे.
नवंबर में होंगे प्रैक्टिकल्स
CBSE बोर्ड द्वारा पेपर के नंबरों की सब्जेक्ट वाइज डिटेल साँझा कर दी गई है. बोर्ड द्वारा जारी किया गया सर्कुलर cbse.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. बता दें कि शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम्स 5 नवंबर से शुरू होंगे और 5 दिसंबर 2024 तक चलेंगे. बात करें अगर बोर्ड एग्जाम्स की डेट शीट की, तो दिसंबर के महीने में टाइम टेबल को जारी किया जा सकता है.
44 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
साल 2025 में आयोजित होने वाली बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में देश- विदेश के 8,000 स्कूलों के लगभग 44 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. आगामी परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं इच्छुक छात्र cbseacademic.nic.in से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!