सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म-1 की डेटशीट जारी, यहां देखें CBSC बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां

नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. दसवीं कक्षा की परीक्षा 30 नवंबर और बारहवीं की 1 दिसंबर से शुरू होंगे. टर्म-1 की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित होगी.

CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर डेट शीट देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से जारी ऑफिशल नोटिस के मुताबिक, कक्षा दसवीं टर्म-1 की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी. वहीं कक्षा बारहवीं के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी. दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ मुख्य विषयों की परीक्षा होगी जबकि 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी.

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट देखने का तरीका

  • सर्वप्रथम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद what’s new के लिंक पर क्लिक करें.
  • कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने डेटशीट का पीडीएफ फुल जाएगा, आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा 10वीं का परीक्षा शेड्यूल

  • सामाजिक विज्ञान- 30 नवंबर
    विज्ञान- 02 दिसंबर
    गृह विज्ञान- 03 दिसंबर
    गणित मानक- 04 दिसंबर
    गणित बेसिक- 04 दिसंबर
    कम्प्यूटर एप्लीकेशन- 08 दिसंबर
    हिंदी पाठ्यक्रम ए- 09 दिसंबर
    हिंदी पाठ्यक्रम बी- 09 दिसंबर
    अंग्रेजी भाषा और साहित्य- 11 दिसंबर

सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा 12वीं का परीक्षा शेड्यूल

  • सोशियोलॉजी – 01 दिसंबर
    इंग्लिश कोर- 03 दिसंबर
    मैथमेटिक्स- 06 दिसंबर
    फिजिकल एजुकेशन- 07 दिसंबर
    बिजनेस स्टडीज- 08 दिसंबर
    ज्योग्राफी- 09 दिसंबर
    फिजिक्स- 10 दिसंबर
    साइकोलॉजी- 11 दिसंबर
    अकाउंटेंसी- 13 दिसंबर
    कैमिस्ट्री- 14 दिसंबर
    इकोनॉमिक्स- 15 दिसंबर
    हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर- 16 दिसंबर
    पॉलिटिकल साइंस- 17 दिसंबर
    बायोलॉजी- 18 दिसंबर
    हिस्ट्री- 20 दिसंबर
    इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस- 21 दिसंबर
    कंप्यूटर साइंस- 21 दिसंबर
    होम साइंस- 22 दिसंबर

बोर्ड परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

  • पहले चरण की परीक्षा में 50 फ़ीसदी सिलेबस से केवल वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी.
  • प्रश्न पढ़ने के लिए 20 मिनट दिए जाएंगे.
  • टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा.
  • मौसम को देखते हुए परीक्षा 10:30 बजे के बजाय 11:30 बजे शुरू होगी.
  • पहले टर्म की परीक्षा के बाद अंतरिम अंक तालिका जारी की जाएगी. इसमें किसी भी को पास, कंपार्टमेंट की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा.
  • 10वीं कक्षा का 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट, 10-10 अंकों के दो चरण में विभाजित किया गया है.
  • 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट को 15-15 अंकों के दो चरण में विभाजित किया गया है.
  • 12वीं कक्षा के लिए कुल 30 अंक का प्रैक्टिकल 15-15 अंकों के दो चरण में लिया जाएगा.
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

2 टर्म में आयोजित होगी परीक्षा

सीबीएसई द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को दो चरणों में संपन्न किया जाएगा. पहले चरण की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर के महीने में प्रस्तावित है. जिसका शेड्यूल 18 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा. वही दूसरे चरण की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 के बीच में आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इसका फैसला कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

केवल पेन से भरे जाएंगे OMR शीट

सीबीएसई की नवंबर दिसंबर में होने जा रही पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को ओएमआर शीट बनने के लिए केवल पेन का इस्तेमाल करना होगा. पेंसिल के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी गई है. बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी इस प्रस्ताव पर विचार हो रहा है कि यदि छात्र गलती से गलत सर्किल में रंग भर दे तो सही जवाब को रंगने के अलावा 4 विकल्पों के बाद 5वां ब्लैक सर्किल भी होगा, जिसमें छात्र को करेक्शन के बाद सही जवाब का डिजिट या अल्फाबेट लिखना होगा. ओएमआर शीट के मार्क रीडर में यह व्यवस्था की जा सकती है कि जिस जवाब में दो-दो रंग हुए सर्किल होंगे, वहां आखिरी सर्किल में लिखे डिजिट को पढ़कर जवाब को सही या गलत माना जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit