शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, CBSE में अब 22 भारतीय भाषाओं में होगी पढ़ाई

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) से पढ़ाई करने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. शिक्षा मंत्रालय ने एक फैसला लेते हुए कहा है कि अब तक सीबीएसई में दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में ही पढ़ाई होती थी लेकिन अब 22 भारतीय भाषाओं में पढ़ाई होगी और इस संबंध में 28 हजार स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

CBSE

स्कूल शिक्षा और साक्षरता सचिव संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक कक्षा पांचवीं तक के बच्चों को उनकी मातृभाषा में ही पढ़ाया जाना चाहिए और इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को हिन्दी और इंग्लिश के साथ ही 22 भारतीय भाषाओं में किताबों को छापने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने बताया कि हमने NCERT को आदेश दिया है कि पूरा सिलेब्स 22 भाषाओं में छापे. ये भाषाएं भारत के संविधान अनुच्छेद 8 में है. संजय सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा भी इन भाषाओं में देने के लिए स्वतंत्र होंगे. राज्य भी अपने बोर्ड में इन भाषाओं में पढ़ाई करवा सकते हैं.

सचिव संजय सिंह ने बताया कि ये किताबें NCERT जल्द ही डिजिटल उपलब्ध करा देगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ये बहुत ही दूरगामी फैसला लिया गया है क्योंकि मैं समझता हूं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के भविष्य का डीएनए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit