नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बोर्ड की ओर से जानकारी सामने आई है कि कक्षा तीसरी और छठी के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है. ऐसे में सभी स्कूलों के लिए निर्देश है कि वह NCERT की ओर से निर्धारित कक्षा तीसरी और छठी के लिए नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का पालन करें.
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने गत 18 मार्च को एक पत्र के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड को सूचित किया है कि कक्षा तीसरी और छठी के लिए नए विषय के साथ पाठ्य- पुस्तकें जल्द ही जारी की जाएगी.
सीबीएसई बोर्ड ने एक आधिकारिक सूचना में कहा कि NCERT द्वारा कक्षा छठी के लिए एक ब्रिज कोर्स और कक्षा तीसरी के लिए संक्षिप्त दिशानिर्देश भी विकसित किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को एनसीएफ- एसई 2023 के अनुरूप पढ़ाई कराई जा सकें.
इसके साथ ही, सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहें शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के लिए अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्य- पुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विषयों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही पढ़ाया जाना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!