CBSE Board Exams 2021: स्टूडेंट्स को मिली बड़ी राहत, पढ़ें बोर्ड की नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) ने आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है. भारत के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ने की वजह से बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इस बारे में CBSE Board ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in पर नोटिस भी डाल दिया है.

CBSE

CBSE बोर्ड के अनुसार काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने परिवार वालों के साथ अन्य शहरों अथवा देशों में शिफ्ट हो गए हैं. इसलिए ऐसे विद्यार्थी अपनी 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देने के लिए पहले से निर्धारित एग्जाम सेंटर तक नहीं आ सकते. इसलिए ऐसे विद्यार्थियों को थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम्स के लिए अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने का ऑप्शन दिया जा रहा है. लेकिन इसके लिए बोर्ड द्वारा कुछ शर्तें रखी गई हैं और परीक्षा केंद्र बदलने के लिए रिक्वेस्ट करने का तरीका भी बताया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE Board द्वारा जारी की गई शर्तें :-

● विद्यार्थी को CBSE बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए रोल नंबर जारी कर दिया गया हो.

●विद्यार्थी को अपने स्कूल में प्रैक्टिकल/थ्योरी परीक्षा सेंटर बदलने की रिक्वेस्ट डालनी होगी. रिक्वेस्ट डालते समय विद्यार्थी को यह भी जानकारी देनी होगी कि वह किस शहर अथवा राज्य में एग्जाम सेंटर चाहता अथवा चाहती है.

● सभी स्कूल विद्यार्थियों से मिले रिक्वेस्ट के बेसिस पर CBSE बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपने स्कूल अकाउंट से लॉगइन करके उस विद्यार्थी की डिटेल्स डालेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

● यदि विद्यार्थी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के परीक्षा केंद्रों को बदलना चाहते हैं तो विद्यार्थी दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही शहर अथवा राज्य का ऑप्शन चुन सकते हैं. अलग-अलग परीक्षा केंद्रों की अनुमति नहीं है.

ध्यान से चुने अपना परीक्षा केंद्र

विद्यार्थी की रिक्वेस्ट के बेस पर CBSE बोर्ड चुने गए शहर अथवा आसपास के शहरों में एग्जाम सेंटर बटेगा. इस मामलों में अंतिम निर्णय CBSE बोर्ड का ही होगा. विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों को बदलते समय विकल्प को सही से चुने. परीक्षा केंद्र बदलने के लिए दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.

CBSE बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स उसी विद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार अपलोड किए जाएंगे, जहां विद्यार्थी परीक्षा के लिए अपीयर होंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

विद्यार्थियों द्वारा रिक्वेस्ट करने की अंतिम तिथि

एग्जाम सेंटर को बदलने की स्थिति में जिस विद्यालय से विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन किया होगा, वह विद्यार्थी के नाम या रोल नंबर के आगे “T” ट्रांसफर लिखेगा. CBSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी उसी रीजनल ऑफिस से जारी होगा जिसके जोन में विद्यार्थी का एग्जाम सेंटर होगा.

CBSE बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों को बदलने के लिए विद्यार्थियों को 25 मार्च 2021 तक अपने स्कूल के पास रिक्वेस्ट भेजनी होगी. 31 मार्च 2021 तक सभी स्कूलों को CBSE बोर्ड की वेबसाइट पर रिक्वेस्ट को अपलोड करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit