CBSE: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, जानें अगले साल से कितने टर्म में होंगी परीक्षाएं

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत बोर्ड अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पुराने पैटर्न के अनुसार ही परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. मतलब सीबीएसई बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में करने की बजाय साल में केवल एक बार ही आयोजित करेगा.

CBSE

बोर्ड से मिली जानकारी अनुसार परीक्षाओं का आयोजन संशोधित 30 फीसदी कम किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाएगा. हालांकि सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि एक साल के अंत की परीक्षा एक उच्च-दांव वाली परीक्षा नहीं होनी चाहिए. हालांकि इस सत्र में जो व्यवस्था लागू है, उसके मुताबिक साल में दो बार मूल्यांकन किया जाएगा और उसी के आधार पर आखिरी रिजल्ट जारी किया जाएगा. बाकी सीबीएसई बोर्ड अगले सत्र से इस व्यवस्था को लागू करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की गई है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया था. बता दें कि इस सत्र 2021-22 में टर्म-1 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पिछले साल नवंबर-दिसंबर में किया गया था. वहीं टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं. वर्तमान सत्र में टर्म -1 की परीक्षा के प्रश्न पत्र में छात्रों से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि टर्म -2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र में छात्रों से सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सीबीएसई बोर्ड से मिली जानकारी अनुसार, यह निर्णय स्कूलों से मिली मंजूरी के आधार पर लिया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में यह प्रस्ताव दिया गया है कि बोर्ड के छात्रों को एक शैक्षणिक सत्र में दो अवसरों पर बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जानी चाहिए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एक बार मुख्य परीक्षा में और एक बार सुधार परीक्षा में बैठने की अनुमति का प्रस्ताव है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit