नई दिल्ली | एक तरफ जहाँ अभिभावकों व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा सीबीएसई परीक्षा को टालने की मांग की जा रही है एवं इसे आधे पाठ्यक्रम के साथ मई में आयोजित किए जाने की मांग की जा रही है , वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई पेपर को टालने के मूड में नहीं है क्योंकि उसने मार्च में परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है .
अतः अब वह किसी भी समय 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर सकता है. इस बारे में बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाओं को किसी भी सूरत में टाला नहीं जाएगा, यह जानकारी उन्होंने न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर हो रहे सेमिनार में बातचीत के दौरान दी.
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि परीक्षाएं तय समय यानी फरवरी में आयोजित होंगी या मार्च में. परंतु अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम की डेटशीट एक साथ कभी भी जारी कर सकता है. इसलिए छात्रों को मार्च में ही परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए व घटे हुए सिलेबस को मार्क करके उसके अनुसार तैयारी करनी चाहिए जिससे उनकी पढ़ाई में भटकाव न हो व छात्र लक्ष्य बनाकर अपना सिलेबस पूरा कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!