चंडीगढ़ । केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 वीं व 12 वीं कक्षाओं की टर्म-1 परीक्षा के दौरान गड़बड़ी सामने आने OMR शीट भरने के तरीके में बदलाव किया है. अभी तक छात्रों को छूट थी कि वो कैपिटल या स्माल किसी भी लेटर में OMR शीट पर अपने उत्तर भर सकते थे लेकिन सीबीएसई ने अब इसमें बदलाव किया है.
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी नए निर्देशों के अनुसार अब सभी परीक्षार्थियों को OMR शीट में प्रश्न के उत्तर के साक्षेप भरे जाने वाले गोले के सामने स्माल लेटर में ए,बी, सी,डी लिखने की बजाय अब कैपिटल लेटर में ए, बी, सी, डी लिखने को कहा गया है. सीबीएसई बोर्ड ने अपने निर्देशों में बदलाव के पीछे मूल्यांकन में अक्षर को पहचानने में होने वाली असुविधा को कारण बताया है.
परीक्षा के दिन ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बता दें कि टर्म-1 की परीक्षा में उसी दिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. परीक्षा समाप्त होने के आधे घंटे बाद सीबीएसई बोर्ड द्वारा आंसर- की भेजी जाती है , जिसके आधार पर कापियों का मूल्यांकन स्कूल के शिक्षक ही करते हैं. मूल्यांकन के बाद उसी दिन अंक चढ़ाकर उत्तर पुस्तिकाओं को सीबीएसई को भेजना होता है.
परीक्षा केंद्रों से भेजी जा रही उत्तर पुस्तिकाओं की बारीकी से जांच करने के बाद सीबीएसई बोर्ड ने अब कैपिटल ए, बी, सी, डी लिखने को कहा है. परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान इनविजिलेटर परीक्षार्थियों की OMR शीट में कैपिटल में ए, बी, सी, डी लिखना भी जाचेंगे. आब्जर्वर भी यह देखेंगे और सुनिश्चित कराएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!