चंडीगढ़ । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने टर्म-2 परीक्षा के प्रारुप में बदलाव किया है. हालांकि सीबीएसई (CBSE) द्वारा परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन स्टूडेंट्स से लेकर बोर्ड तक इसकी तैयारियों में जुट गया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि बोर्ड द्वारा इस हफ्ते टर्म-2 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही टर्म-1 परीक्षा परिणाम इस हफ्ते घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है.
सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स के लिए विषयवार सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं. बता दें कि टर्म-2 में स्टूडेंट्स को वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जबकि टर्म-1 में स्टूडेंट्स से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे.
शिक्षाविद मुक्ता गहलावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि टर्म-2 की परीक्षा में वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे, इसलिए सभी स्टूडेंट्स को गहनता से विषयों का अध्ययन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि स्टूडेंट्स को हर एक प्रश्न का उत्तर अधिकारिक शब्दों में तथ्यों के साथ लिखना होगा.
उन्होंने बताया कि हर विषय का पेपर एक जैसा नहीं होगा. इसमें कुछ पेपर तीन खंड और कुछ पेपर दो खंडों में विभाजित होंगे. प्रयोगात्मक विषय के अंतर्गत 12वीं के जीव विज्ञान का पेपर तीन खंडों में होगा. इसमें पहले खंड में दो-दो अंक के छह प्रश्न होंगे. दूसरे खंड में तीन-तीन अंकों के छह प्रश्न और एक प्रश्न केस स्टडी पर आधारित होगा. वहीं गैर प्रयोगात्मक परीक्षा के अंतर्गत इकोनामिक्स का पेपर भी तीन खंडों में बंटा होगा. इसमें पहले खंड में दो-दो अंक के पांच प्रश्न, दूसरे खंड में पांच-पांच अंक के तीन और तीसरे खंड में तीन-तीन अंक के पांच प्रश्न होंगे. हिदी का पेपर दो खंड व इंग्लिश और विज्ञान का पेपर तीन खंडो में विभाजित होगा.
बता दें कि सीबीएसई ने इस साल से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के शैक्षणिक वर्ष को दो शब्दों में विभाजित कर दिया है. पहला टर्म नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया गया था और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल थे. दूसरा कार्यकाल मार्च के लिए अपेक्षित है, लेकिन अंतिम तिथि की घोषणा की जानी है. बहुविकल्पीय प्रारूप ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद की. जबकि वर्णनात्मक पैटर्न व्यापक है और एक छात्र की अवधारणा स्पष्टता का आकलन करने में मदद करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!